RSS does not need certificate from the robbers of Reet exam | संघ को रीट परीक्षा के लुटेरे कांग्रेसियों से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं-देवनानी

विधानसभा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से आरएसएस को ठगों का संगठन कहने के बयान पर विधायक वासुदेव देवनानी ने पटवार किया है। देवनानी ने कहा कि रीट परीक्षा 2021 के लुटेरे कांग्रेसियों से संघ को ईमानदारी का सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है।
जयपुर
Published: February 15, 2022 08:56:26 pm
विधानसभा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से आरएसएस को ठगों का संगठन कहने के बयान पर विधायक वासुदेव देवनानी ने पटवार किया है। देवनानी ने कहा कि रीट परीक्षा 2021 के लुटेरे कांग्रेसियों से संघ को ईमानदारी का सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री खुद क्या है ? ईमानदारों एवं देशभक्तों के संगठन पर आरोप लगाने से पहले वे अपने गिरेबां में झांके तो बेहतर होगा।

संघ को रीट परीक्षा के लुटेरे कांग्रेसियों से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं-देवनानी
उन्होंने कहा कि संघ की पहचान पूरे विश्व में एक अनुशासित और देशभक्त संगठन के रूप में है। संघ की ओर से तैयार स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्र में अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पूरा विश्व मानता है संघ एवं संघ के स्वयंसेवक ईमानदार, अनुशासित एवं राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने वाले लोग हैं, लेकिन मंत्री धारीवाल की ओर से संघ को ठगों का संगठन बताना अनर्गल और बेबुनियाद है।
देवनानी ने कहा कि झूठे आरोपों से कांग्रेस के पाप धुलने वाले नहीं है, अगर कांग्रेस को अपने पाप धोने ही है तो रीट परीक्षा 2021 में हुए धांधली और अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप कर धोए। प्रदेश में अशोक गहलोत और उनकी सरकार के मंत्री जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे अनर्गल बयान दे रहे हैं। सीबीआई जांच नहीं कराने की बात पर अडिग यह कांग्रेसी एक के बाद एक ऐसे सत्य हीन और सत्य से कोसों दूर झूठे बयान दे रहे हैं, लेकिन ऐसा करके कांग्रेस और कांग्रेस के नेता प्रदेश में अपनी ही कब्र खोदने का काम कर रहे हैं। लाखों युवाओं के भविष्य के सौदागर कांग्रेस समय रहते संभल जाए नहीं तो इसके परिणाम निश्चित ही उसको भुगतने होंगे।
अगली खबर