राजस्थान बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, 17.64 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जयपुर: लंबे समय के इंतजार के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती और कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के 8 ट्रेड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है, जिससे 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है. बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, पशु परिचर भर्ती परीक्षा 1, 2, और 3 दिसंबर को आयोजित होगी, जो प्रतिदिन दो पारी में यानी कुल 6 पारियों में तीन दिन तक चलेगी.
राजस्थान में पशु परिचर भर्ती के लिए 17.64 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसके हिसाब से प्रत्येक पारी में लगभग 2.94 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. इसके अलावा, बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के 8 ट्रेड के लिए भी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें से 4 परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर और 4 परीक्षाएं सीबीटी कम ओएमआर मोड पर आयोजित की जाएंगी.
पशु परिचर भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रपशु परिचर भर्ती परीक्षा के लिए, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 17 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले या निकटवर्ती जिलों में उपलब्ध कराने के प्रयास कर रहा है. जल्द ही इसके लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए 5 नए जिले जोड़े गए हैं, जिससे कुल 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है. नए जिलों में जालौर, जैसलमेर, डीग, झुंझुनूं और चूरू में सीमित संख्या में केंद्र बनाए जाएंगे, जिनका आवंटन दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को किया जा सकता है.
फोटो से संबंधित निर्देशकर्मचारी चयन बोर्ड ने फोटो आईडी में पुरानी फोटो लगाने को लेकर चेतावनी दी है. मूल पहचान पत्र पर लगे फोटो का प्रवेश पत्र के फोटो से मिलना आवश्यक है; अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. अभ्यर्थियों को अपने मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्रस्तुत करना होगा. यदि पहचान पत्र पर लगी फोटो तीन साल से अधिक पुरानी है, तो अभ्यर्थियों को इसे अपडेट कराने की सलाह दी गई है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 11:38 IST