RSSB Vacancy : राजस्थान में 13000 से अधिक नौकरियां, शुरू हो गया आवेदन

Last Updated:April 03, 2025, 12:45 IST
RSSB Vacancy : राजस्थान में नौकरी का शानदार मौका है. यहां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 13000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई तक होगा.
RSSB Vacancy : इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है.
RSSB Vacancy : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत 13252 रिक्त पदों पर वैकेंसी है. इसमें 8256 वैकेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में और 5142 वैकेंसी राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से शुरू हो गया है. आवेदन फॉर्म राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 मई है.
एनएचएम में संविदा पर वैकेंसी
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी- 2634नर्स-1941खंड कार्यक्रम अधिकारी-53डेटा एंट्री ऑपरेटर-177कार्यक्रम सहायक और कनिष्ठ कार्यक्रम-146लेखा सहायक-272फार्मा सहायक-499सेक्टर स्वास्थ्य पर्यपेक्षक-565सोशल वर्कर-72अस्पताल प्रशासक- 44मेडिकल लैब टेक्नीशियन-414कंपाउंडर आयुर्वेद-261पब्लिक हेल्थ केयर नर्स-102रिहैबिलेशन कार्यकर्ता-633नर्सिंग ट्रेनर-56ऑडियोलॉजिस्ट-42साइकेट्रिक केयर नर्स-49फिजियोथेरेपिस्ट सहायक-58सीनियर काउंसलर-40बायो मेडिकल इंजीनियर-35महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता-159नर्सिंग इंचार्ज-4
राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में वैकेंसी
नर्स ग्रेड 2- 4466लैब टेक्नीशियन-321मेडिकल सामाजिक कार्यकता-60नर्सिंग ट्यूटर-240ऑडियोलॉजिस्ट/स्पीच थेरेपिस्ट-28बायोमेडिकल इंजीनियर-13
उम्र सीमा
इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 40 साल है. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
अप्लीकशन फीस
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये है. राजस्थान के ओबीसी (NCL), EWS, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 03, 2025, 12:45 IST
homecareer
राजस्थान में 13000 से अधिक नौकरियां, शुरू हो गया आवेदन