rtdc | आरटीडीसी की लंबे समय से बंद होटलों को लेकर आई ये बड़ी खबर——पीडीकोर इस तरह से देगी इन 41 होटलों को ‘संजीवनी’

अफसर बोले-आरटीडीसी की एक भी होटल नहीं होगी बंद, कंसल्टेंट फर्म बताएगी कि कैसे बंद होटलें फिर शुरू होकर निजी होटलों को टक्कर दें आरटीडीसी की होटलें,
7 फरवरी को आरटीडीसी प्रबंधन की बोर्ड बैठक में पीडीकोर को जिम्मा देने का प्रस्ताव रखा जाएगा अनुमोदन के लिए
जयपुर
Published: February 04, 2022 09:06:45 am
जयपुर. राज्य सरकार राजस्थान पर्यटन निगम की बंद और घाटे में चल रही होटलों को बंद नहीं करेगी। बल्कि इन होटलों को घाटे से उबार कर निजी होटलों को टक्कर देने लायक बनाने की तैयारियां कर रही है। आरटीडीसी को संजीवनी देने के लिए कंसल्टेंट फर्म पीडीकोर को जिम्मा दिया जाएगा। इसके लिए निगम ने तेजी से कवायद शुरू कर दी है और 7 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में पीडीकोर को काम देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा।

आरटीडीसी के बंद होटलों को चलाने की तैयारी
आरटीडीसी प्रबंधन को फर्म देगी सुझाव आरटीडीसी अफसरों की मानें तो पीडीकोर लंबे समय तक घाटे के कारण बंद हो चुकी 41 होटलों को फिर से शुरू करने,ये इकाइयां किस तरह से निजी होटलों को टक्कर दें और इन होटलों को कैसे लाभ में लाया जाए इसके लिए पीडीकोर आरटीडीसी प्रबंधन को अपने सुझाव देगी। इसके साथ ही 500 करोड के लोन लेने,उसके चुकारे और लोन के बेहतर उपयोग कैसे किया जाए इसके लिए समन्वित सुझाव देगी।
बंद इकाइयों को बेचेंगे नहीं, घाटे से निकाल कर चलाएंगे आरटीडीसी के एक शीर्ष अफसर ने बताया कि हां यह सही है कि अभी 74 होटलों में से सिर्फ 33 इकाइयां ही क्रियाशील हैं। लेकिन वर्षों से बंद होटलों को बंद नहीं किया जाएगा और न ही उनको बेचा जाएगा। जहां तक कर्मचारियों के दूसरे विभागों में भेजने की बात है तो प्रबंधन आने वाले समय में इस पर भी विचार करेगा। क्योंकि आधी से ज्यादा इकाइयां बंद हाेने से निगम की आय भी आधे से कम रह गई है। ऐसे में वित्तीय अनुशासन के लिए अभी कई कडे़ निर्णय लिए जा सकते हैं।
पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन होगा उधर आरटीडीसी प्रबंधन दो वर्ष से बंद पैलेस ऑन व्हील्स का घरेलू पर्यटकों के लिए संचालन करने की तैयारी कर रहा है। निगम सूत्रों के अनुसार इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। यह कमेटी सभी पक्षों का अध्ययन कर ट्रेन के घरेलू पर्यटकों के लिए संचालित करने के लिए अपने सुझाव देगी।
अगली खबर