RTE Admission Update: इस सप्ताह शुरू होंगे आरटीई के लिए आवेदन, फ्री में प्राइवेट स्कूलों में होगा एडमिशन

Last Updated:March 06, 2025, 12:52 IST
RTE Admission Update: आरटीई के तहत प्रवेश दो कक्षाओं में होंगे. यानी सत्र 2025-26 में पीपी श्री प्लस और पहली कक्षा में ही एडमिशन लिया जाएगा. अगर इससे ऊपर की कक्षा के लिए आवेदन करते हैं. आवेदन नहीं किया जाएगा. प…और पढ़ें
4 लाख सीटों पर आवेदन होंगे
अपने बच्चे को आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिले को लेकर राह ताक रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के तहत आरटीई से निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश को लेकर इस सप्ताह आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसको लेकर विभाग ने गाइडलाइन तैयार कर ली है. आपको बता दें आरटीई प्रवेश के नियमों में पिछली बार के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. यानी, सत्र 2025-26 के जो आवेदन होंगे वे पिछली साल की तरह ही होंगे.
आरटीई के तहत प्रवेश दो कक्षाओं में होंगे. यानी सत्र 2025-26 में पीपी श्री प्लस और पहली कक्षा में ही एडमिशन लिया जाएगा. अगर इससे ऊपर की कक्षा के लिए आवेदन करते हैं. आवेदन नहीं किया जाएगा. पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब डेढ़ महीने पहले प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. इसको लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. जल्दी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का उद्देश्य बच्चों को अप्रैल से पढ़ाई करना है. प्रदेश में इस साल कुल 35 हजार निजी स्कूलों की लगभग 4 लाख सीटों पर आवेदन लिए जाएंगे.
इन बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी आरटीई के तहत ऐसे बच्चों को लिया जाएगा जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे कम होगी. इसके अलावा एससी, एसटी, अनाथ बालक, एचआईवी अथवा कैंसर से प्रभावित दंपती या इससे प्रभावित बच्चे, निशक्त, बीपीएल के बच्चों को इसमें किया जाएगा. इसके लिए पात्र बच्चों के परिजन अपनी पसंद के 5 स्कूलों में आवेदन कर सकेंगे. लॉटरी के बाद 5 में से एक स्कूल में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. विभाग ने पीपी श्री प्लस के लिए आयु सीमा 3 से 4 साल और पहली कक्षा के लिए आयु सीमा 6 से 7 साल रखी है. वहीं, आयु की गणना अब 31 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 12:52 IST
homecareer
इस सप्ताह शुरू होंगे आरटीई के लिए आवेदन, प्राइवेट स्कूलों में होगा एडमिशन