RTE Admission: फ्री में अपने बच्चों को पढ़ना चाहते है प्राइवेट स्कूल तो इस योजना में करे आवेदन, यहां जानें लास्ट डेट

Last Updated:March 23, 2025, 10:40 IST
RTE Admission: शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पेरेंट्स आवेदन के समय अपनी पसंद की अधिकतम 5 स्कूलों का चयन कर सकेंगे. इसके बाद 9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी से स्टूडेंट का सिलेक्शन होगा. इसमें सिलेक्टेड स…और पढ़ें
आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल
फ्री में प्राइवेट स्कूलों के अंदर एडमिशन वाली योजना आरटीई के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने टाइम शेड्यूल जारी कर दिया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए स्कूलों को 24 मार्च तक प्रोफाइल अपडेट करनी होगी. इसके बाद 25 मार्च से पेरेंट्स इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, शिक्षा विभाग के अनुसार इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है. इससे पहले पेरेंट्स प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चे के फ्री में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पेरेंट्स आवेदन के समय अपनी पसंद की अधिकतम 5 स्कूलों का चयन कर सकेंगे. इसके बाद 9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी से स्टूडेंट का सिलेक्शन होगा. इसमें सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को 9 से 15 अप्रैल तक आवेदन करते समय चुने गए स्कूलों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके बाद 9 से 21 अप्रैल तक प्राइवेट स्कूल आवेदन पत्रों के साथ उपलब्ध कराए गए, कागजात की छानबीन की जाएगी और 22 को एनआईसी इन सभी आवेदनों को ऑटो वेरीफाई करेगा. इसके बाद अभिभावक की ओर से पूर्व में दिए गए दस्तावेजों में भी 9 से 24 अप्रैल तक परिवर्तन और सुधार करवाया जा सकता है. 28 तक संबंधित प्राइवेट स्कूल सभी आवेदन पत्रों की फिर से जांच करेंगे. 5 मई तक सीबीईओ उन आवेदन पत्रों की जांच कर सकेंगे, जिन्हें स्कूल ने रिजेक्ट कर दिया है.
नर्सरी व पहली कक्षा में होंगे एडमिशनशिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आरटीई योजना में पेरेंट्स नर्सरी व पहली क्लास में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा नर्सरी के लिए 3 से 4 व पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चों के आवेदन ही लिए जाएंगे. आयु की गणना 31 जुलाई 2025 से की जाएगी. इसके अलावा इस योजना में अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 10:40 IST
homerajasthan
फ्री में अपने बच्चों को पढ़ना चाहते है प्राइवेट, इस योजना में करे आवेदन