RTE Admission: अच्छी एजुकेशन का सपना होगा पूरा, स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें कब निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी

Last Updated:March 24, 2025, 19:28 IST
RTE Admission: भीलवाड़ा जिले के ब्लॉक सुवाणा सीबीईओ रामेश्वर जीनगर ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 9 से 15 अप्रैल तक संबंधित विद्यालय में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. 9 से 21 अप्रैल तक प्राइवेट स्कूल आवेदन पत्र…और पढ़ें
स्कूल में पढ़ाई करते स्टूडेंट्स
हाइलाइट्स
आरटीई के तहत 25 मार्च से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन9 अप्रैल को निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी25% सीटों पर राज्य सरकार देगी फ्री प्रवेश
भीलवाड़ा. हर अभिभावक और माता-पिता अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए कई तरह के सपने देखते हैं और हर व्यक्ति यही चाहता ह कि कम बजट में स्टूडेंट्स की अच्छे स्कूल में एजुकेशन मिल सके. आप भी अपने बच्चों के लिए अच्छी एजुकेशन का सपना देख रहें हैं तो आपके लिए यह अनोखा मौका हैं. आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए इस साल ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से शुरू होंगे.
पोर्टल पर 7 अप्रेल तक करें ऑनलाइन आवेदन ब्लॉक सुवाणा सीबीईओ रामेश्वर जीनगर ने बताया कि 25 मार्च से 7 अप्रेल तक अभिभावकों को आरटीइ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन व दस्तावेज अपलोड करने होंगे. 9 अप्रेल को ऑनलाइन लॉटरी से बालकों का वरियता क्रम निर्धारण होगा. 9 से 15 अप्रेल तक अभिभावकों को विद्यालयों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी.
9 से 21 अप्रैल तक होगी कागजात की जांच भीलवाड़ा जिले के ब्लॉक सुवाणा सीबीईओ रामेश्वर जीनगर ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 9 से 15 अप्रैल तक संबंधित विद्यालय में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. 9 से 21 अप्रैल तक प्राइवेट स्कूल आवेदन पत्रों के साथ उपलब्ध कराए गए कागजात की जांच करनी होगी. 22 को एनआईसी इन सभी आवेदनों को ऑटो वेरीफाई करेगा. अभिभावक की ओर से पूर्व में दिए गए दस्तावेजों में भी 9 से 24 अप्रैल तक परिवर्तन और सुधार करवाया जा सकता है. 28 तक संबंधित प्राइवेट स्कूल सभी आवेदन पत्रों की फिर से जांच करेंगे. 5 मई तक सीबीईओ उन आवेदन पत्रों की जांच कर सकेंगे, जिन्हें स्कूल ने रिजेक्ट कर दिया है.
नर्सरी व पहली कक्षा में होंगे एडमिशन नर्सरी व पहली क्लास में आवेदन कर सकेंगे. नर्सरी के लिए 3 से 4 व पहली कक्षा में 6 से 7 साल के अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे. आयु की गणना 31 जुलाई 2025 से की जाएगी. अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए.
25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश आरटीई कानून के तहत निजी स्कूलों को एंट्री लेवल की कक्षा में कुल संख्या में से 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश देना होगा. 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश का भुगतान राज्य सरकार कर देती है.
ये दस्तावेज है जरूरी आरटीई एडमिशन के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए. परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए. साथ ही प्रवेश के लिए आय प्रमाण-पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटो होना अनिवार्य है. इस साल भी ऑटो रिपोर्टिंग का सिस्टम लागू होगा.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 19:28 IST
homecareer
स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें कब निकलेगी RTE ऑनलाइन लॉटरी