RTH Bill : Bundi collector ravindra goswami treated patients | RTH Bill : राइट टू हेल्थ बिल के विरोध के बीच बूंदी कलक्टर ने किया मरीजों का इलाज, वायरल हुआ वीडियो
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 04:22:43 pm
बूंदी कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की तारीफ हो रही है। ट्विटर पर उनका वीडियो देखते ही बन रहा है। वे अपने डॉक्टर होने का फर्ज निभाते नज़र आ रहे हैं
RTH Bill : राइट टू हेल्थ बिल के विरोध के बीच बूंदी कलक्टर ने किया मरीजों का इलाज, वायरल हुआ वीडियो
जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध के बीच बूंदी कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की तारीफ हो रही है। ट्विटर पर उनका वीडियो देखते ही बन रहा है। वे अपने डॉक्टर होने का फर्ज निभाते नज़र आ रहे हैं। उनके मानव सेवा के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। वीडियो के साथ ट्वीट किया गया, मानव सेवार्थ आगे आए जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी। जिला चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में दी सेवाएं – आमजन को उपचार में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे इसके लिए ट्रोमा वार्ड में पहुंचकर देखे मरीज। गोस्वामी के इलाज करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।