Rajasthan
RTH Bill: Doctors protesting against Right to Health RTH Bill | RTH का विरोध: बंद बेअसर, कई निजी अस्पताल खुले, PHNS का विरोध जारी, कहा- अब सरकारी योजनाओं का होगा बॉयकॉट
जयपुरPublished: Mar 16, 2023 04:04:02 pm
निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं का बॉयकॉट किया जाएगा
RTH का विरोध: बंद बेअसर, कई निजी अस्पताल खुले, PHNS का विरोध जारी, कहा- अब सरकारी योजनाओं का होगा बॉयकॉट
जयपुर। राइट टू हेल्थ के विरोध में गुरुवार को निजी अस्पतालों के बंद का निर्णय किया गया। उसके बाद भी जयपुर में अधिकांश निजी अस्पताल खुले है। जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। प्राइवेट हॉस्टिपल एंड नर्सिंग होम सोसायटी की ओर से बंद की घोषणा की गई थी। जिसमें कहा गया था कि 16 मार्च को प्रदेशभर में सभी निजी अस्पताल बंद रहेंगे।