Entertainment
पहली फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, फिर शादीशुदा जिंदगी में आई दरार, तलाक के बाद प्यार तो मिला लेकिन बिखर गई जिंदगी

04

प्यार में मिले दर्द के बाद उन्होंने करियर पर फोकस किया और ‘मोहब्बत’, ‘मिसाल’ और ‘जीते हैं शान से’ जैसी फिल्मों से शानदार कमबैक किया. कुमार गौरव का शादी सुनील दत्त की बेटी नम्रता दत्त से हो चुकी थी और तब उनकी जिंदगी में ‘कार थीफ’ के निर्देशक समीर मलकान आए. प्यार से तो जैसे विजेता का विश्वास उठ गया था, लेकिन समीर मलकान के जिंदगी में आने के बाद उन्हें जैसे फिर धीरे-धीरे प्यार पर विश्वास होने लगा. प्यार में वो फिर से धोखा नहीं चाहती थीं, इसलिए साल 1986 में उन्होंने समीर के साथ शादी कर ली. लेकिन कहते हैं न जो किस्मत को मंजूर होती है, वही होता है. किस्मत को ये प्यार भी मंजूर नहीं था. इसलिए रिश्ता कुछ समय के बाद ही खत्म हो गया और दोनों अलग हो गए. फोटो साभार- Imdb