RU Hostel# Re-admission# – RU hostel – सत्र 2021-22 के लिए पुन: प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

RU hostel# Re-admission- राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रावासों में सत्र 2020-21 में पुन: प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को वैक्सीन की पहली डोज लगवानी अनिवार्य होगी।

Rajasthan University : छात्रावासों में सत्र 2021-22 के लिए पुन: प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं फॉर्म
मुख्यआवास अधिकारी ने जारी किए आदेश
जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रावासों में सत्र 2020-21 में पुन: प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को वैक्सीन की पहली डोज लगवानी अनिवार्य होगी। ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व आयोजित की गई एडमिशन प्रक्रिया में छह माह की फीस जमा करवा चुके थे उन्हें री एडमिशन के दौरान फीस नहीं देनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड काल को देखते हुए इन विद्यार्थियों को राहत दी है और दिसंबर तक इनकी फीस को एडजेस्ट करने का निर्णय लिया है। हॉस्टल में री.एडमिशन के लिए आवेदन 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। इस संबंध में विवि के चीफ वार्डन डॉ. राजेश शर्मा ने निर्देश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में कुल 19 हॉस्टल हैं जिसमें से 14 हॉस्टल मैन कैम्पस में संचालित हैं, जिसमें 7 बॉयज और सात गल्र्स हॉस्टल हैं और पांच हॉस्टल विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में संचालित हैं। ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की जानकारी और आवेदन करने का लिंक विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यूजी और लॉ के स्टूडेंट्स ले सकेंगे री-एडमिशन
री-एडमिशन की प्रक्रिया फिलहाल यूजी और लॉ के विद्यार्थियों के लिए आरंभ की गई है। विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यूजी के ऐसे विद्यार्थी जो प्रथम वर्ष से सैकेंड ईयर में पंहुचे हैं और सैकेंड ईयर से फाइनल में आए हैं,वह अपने री एडमिशन के लिए एप्लाई कर सकेंगे।
गौरतलब है कि कोविड के कारण विश्वविद्यालय के हॉस्टल भी बंद कर दिए गए थे। लंबे समय तक बंद इन हॉस्टलों एडमिशन की प्रक्रिया 4 फरवरी से शुरू की गई थी। कोविड गाइडलाइन पर फोकस करते हुए इनमें मार्च में एडमिशन दिए गए। उस दौरान विद्यार्थियों से छह माह की फीस ली गई थी। इसके बाद कोविड के मामलों में बढ़ोतरी होने पर विवि प्रशासन ने छात्रावासों को अप्रेल में ही बंद कर दिया और जुलाई में एक बार फिर उन विद्यार्थियों के लिए खोलाग या जिनकी परीक्षाएं थी। परीक्षा समाप्त होते ही हॉस्टल फिर से बंद कर दिए गए और एक सितंबर से इन्हें फिर से खोला गया। बार बार हॉस्टल बंद किए जाने और कोविड काल में छात्रों को आर्थिक रूप से राहत देने के लिए विवि प्रशासन अब इन छात्रों से री एडमिशन के लिए कोई फीस नहीं लेगा जो दिसंबर तक हॉस्टल में रहना चाहते हैं लेकिन दिसंबर के बाद ही फीस छात्रों से ली जाएगी।
जल्द शुरू हॉस्टलों में न्यू एडमिशन
विवि के हॉस्टलों में न्यू एडमिशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। विवि से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विवि प्रशासन आज शाम या सोमवार तक न्यू एडमिशन की प्रकिया शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। कोविड के कारण पूर्व में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।