Entertainment

राम चरण और अल्लू अर्जुन के बीच अनबन? RRR स्टार ने पुष्पा स्टार को किया अनफॉलो, जानिए वजह

Last Updated:February 13, 2025, 16:03 IST

Rumours of an alleged tension between the Allu and Konidela families: जब से पुष्पा स्टार के पिता अरविंद अल्लू ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया है कि अब अल्लू और कोनिडेला परिवार के बीच तनाव की चर्चा है. बताया जा रह…और पढ़ेंराम चरण और अल्लू अर्जुन के बीच अनबन? RRR स्टार ने पुष्पा स्टार को किया अनफॉलो

राम चरण की बुआ की बेटे हैं अल्लू अर्जुन

नई दिल्लीः साउथ सिनेमा में अल्लू और कोनिडेला परिवार ने एक से बढ़कर एक स्टार दिए हैं. दोनों ही परिवार से हीरो नहीं बल्कि सुपरस्टार निकले हैं जिनका लंबे वक्त से सिनेमा पर राज रहा है. लेकिन ऐसा लगता है कि अब अल्लू और कोनिडेला परिवारों के बीच कथित तनाव की अफवाहें कुछ समय से चल रही हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता राम चरण ने अपने चचेरे भाई और अभिनेता अल्लू अर्जुन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

यह तब हुआ जब अर्जुन के पिता और निर्माता अल्लू अरविंद ने एक कार्यक्रम में गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में कमेंट किया है. हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि राम चरण पहले से ही इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन को फॉलो कर रहे थे कि नहीं. राम चरण की फॉलोइंग लिस्ट के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि अल्लू अर्जुन उनमें से नहीं हैं. हालांकि, वो अल्लू परिवार के अन्य सदस्यों को फॉलो कर रहे हैं, जिसमें अर्जुन का भाई अल्लू सिरीश भी शामिल है. तेलुगु फिल्म थंडेल के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान, अल्लू अरविंद ने निर्माता दिल राजू के फिल्म इंडस्ट्री में हाल के अनुभवों, खासकर पिछले कुछ हफ्तों के बारे में रिएक्शन दिया.

मालूम हो कि हाल ही में एक हल्की- फुल्की बातचीत में अरविंद ने बताया कि राजू ने कैसे कम समय में सफलता और असफलता दोनों देखी है, उन्होंने गेम चेंजर और वेंकटेश दग्गुबाती की संक्रांतिकी वस्तुनम के विपरीत बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन का इंडायरेक्ली तौर पर संकेत दिया. और फिर उनकी ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि यह उनके भतीजे राम चरण पर एक परोक्ष कटाक्ष था.

आखिरकार, एक प्रेस मीट में अल्लू अरविंद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और स्पष्ट किया कि वे जानबूझकर ऐसा नहीं बोले थे. उन्होंने यह भी कहा कि गेम चेंजर ने जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्पीड फिर से हासिल कर ली थी और शानदार कमाई की है. राम चरण के लिए अरविंद ने कहा, ‘वो मेरे बेटे की तरह है. वो मेरी इकलौती बहन का बेटा है, और मैं उसका इकलौता मामा हूं. हमारा रिश्ता मजबूत है, इसलिए चलो इस मामले को पीछे छोड़ देते हैं. पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे इस बारे में बात ही नहीं करनी चाहिए थी.’ बता दें कि गेम चेंजर ने अपने पहले दिन 51 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन अगले दिनों में इसकी संख्या में तेजी से गिरावट आई. यह 10 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. राम चरण के अलावा, गेम चेंजर में कियारा आडवाणी भी हैं और इसका निर्देशन शंकर ने किया है. फिलहाल ये फिल्म फिलहाल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 13, 2025, 16:03 IST

homeentertainment

राम चरण और अल्लू अर्जुन के बीच अनबन? RRR स्टार ने पुष्पा स्टार को किया अनफॉलो

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj