मॉल से मिला आइडिया, फिर गोंडा का रूबी ने शुरू किया खुद का बिजनेस, अब कमा रही लाखों, जानिए सक्सेस स्टोरी

मॉल से मिला आइडिया, फिर गोंडा का रूबी ने शुरू किया खुद का बिजनेस
Gonda News: गोंडा जिले की वजीरगंज की रूबी कौशल ने अपनी मेहनत और हुनर से घर बैठकर साड़ी बनाने का व्यवसाय शुरू किया और आज उनका यह व्यवसाय लाखों रुपये की कमाई कर रहा है. उनकी नई-नई डिजाइन की साड़ियों की मांग गोंडा ही नहीं, आसपास के जिलों में भी बढ़ रही है. शुरुआत में रूबी केवल घर के काम तक सीमित थीं, लेकिन उन्होंने सोचा कि खाली समय का सही उपयोग कैसे किया जाए. इंटरनेट और बाजार में उपलब्ध डिजाइन देखकर उन्होंने साड़ियों पर नए पैटर्न बनाना शुरू किया. पहले 3-4 साड़ियां बनाईं और आस-पास की महिलाओं को दिखाया. डिजाइन और क्वालिटी पसंद आने पर लगातार ऑर्डर मिलने लगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
मॉल से मिला आइडिया, फिर गोंडा का रूबी ने शुरू किया खुद का बिजनेस




