Rajasthan
Ruckus in Congress over defeat in assembly elections | विधानसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस में रार, तिवाड़ी बोले- जयचंदों ने हराया
जयपुरPublished: Jan 27, 2024 09:54:24 pm
-जयपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी के बयान से कांग्रेस की आंतरिक खींचतान बाहर आई, हवा महल विधानसभा क्षेत्र में करी 900 मतों से चुनाव हारे थे तिवाड़ी
जयपुर। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में चल रही आंतरिक कलह अब खुलकर बाहर आने लगी है। सामने आने लगी है। जयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष और हवामहल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आर.आर. तिवाड़ी ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर कार्यालय में झंडारोहण के दौरान अपनी ही पार्टी के नेताओं को इशारे ही इशारे में जयचंद करार देते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी।