Ruckus On Many Seats In BJP Contenders Announced To Contest Rajasthan Elections 2023 | Rajasthan Election 2023 : डैमेज कंट्रोल की धीमी स्पीड, कई सीट पर अब भी ‘अनकंट्रोल’ बवाल

जयपुरPublished: Oct 16, 2023 07:51:28 am
Rajasthan Election 2023 : भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुए सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन दावेदार व उनके समर्थकों का बवाल अब भी सिर चढ़कर बोल रहा है। 41 में से 15 से ज्यादा सीट पर हल्ला मचाया हुआ है।
जयपुर. Rajasthan Election 2023 : भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुए सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन दावेदार व उनके समर्थकों का बवाल अब भी सिर चढ़कर बोल रहा है। 41 में से 15 से ज्यादा सीट पर हल्ला मचाया हुआ है। आधा दर्जन सीट पर तो खुलकर बगावत हो रही है। कई जगह मंडल अध्यक्षों ने त्याग पत्र दे दिया है तो काफी समर्थकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की चेतावनी दे दी। इसके बावजूद डैमेज कंट्रोल टीम पूरी तरह फील्ड में नजर नहीं आ रही। विधायक नरपत सिंह राजवी जैसे बड़े नेता के अलावा दूसरी जगह मान-मनौव्वल का असर नजर नहीं आ रहा। हालात यह है कि प्रदेश भाजपा काेर कमेटी के शीर्ष नेताओं ने इस पर चिंता जताई, लेकिन धरातल पर पुख्ता डैमेज कंट्रोल नहीं हो सका है।