Ruckus over killing of Hindu tourists VHP and Bajrang Dal

Last Updated:April 26, 2025, 20:19 IST
VHP और बजरंग दल ने पहलगाम घटना के विरोध में चूरू बंद का आह्वान किया था, जिसके बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. हालांकि मेडिकल सेवाएं सुचारू रही.X
पाकिस्तानी झंडा जलाते
हाइलाइट्स
VHP और बजरंग दल ने चूरू बंद का आह्वान किया.व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद, मेडिकल सेवाएं सुचारू रही.पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए.
चूरू:- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. देशभर में इस निर्मम हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. विरोध के इन्हीं स्वरों के बीच शनिवार को चूरू के बाजार पूर्णतया बंद रहे और यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े पदाधिकारियों ने शहर के गढ़ चौराहे पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया.
व्यापारियों ने जताया आक्रोशबता दें कि VHP और बजरंग दल ने पहलगाम घटना के विरोध में चूरू बंद का आह्वान किया था, जिसके बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. हालांकि मेडिकल सेवाएं सुचारू रही. सफेद घण्टाघर, सुभाष चौक, गढ़ चौराहा, गुदड़ी बाजार, मोजासिया चौक, लाल घण्टाघर, शास्त्री मार्केट, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, नई सड़क, मुमताज हॉस्पिटल के पास आदि क्षेत्र में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना आक्रोश जताया.
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिससुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के माकूल इंतजामात किए गए. डीएसपी सुनील झाझरिया सहित कोतवाली थाना सदर थाना और रतननगर थाना पुलिस तैनात रही. पुलिस की गाड़ियां शहर में गश्त करती रही. विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर विनोद शर्मा ने बताया कि पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा शांतिपूर्ण चूरू बन्द का आह्वान किया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा.
उन्होंने बताया कि लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और विश्व हिंदू परिषद पीएम नरेंद्र मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के मंसूबो पर प्रहार करने की मांग करता है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ हुए सभी समझौते को निरस्त कर कार्यवाही करनी चाहिए.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 20:19 IST
homerajasthan
बंद बाजार, भरा मैदान… पहलगाम हमले को लेकर चूरू से उठा प्रतिरोध का बिगुल!