Health
बकरियों को खिलाएं ये जादुई पत्तियां, तेजी से बढ़ेगा वजन, होगी जबरदस्त कमाई, जानें पोषण और डीवर्मिंग टिप्स

04
डॉक्टर तरुण रामटेके के अनुसार, बकरियों के आहार में हरी पत्तियों को शामिल करना बेहद फायदेमंद होता है. हरी पत्तियों में मौजूद तत्व बकरियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं. वे बताते हैं, कि बकरियों को बबूल, मोरिंगा, नीम, जामुन, बेल, अमरूद और गिलोय जैसी हरी पत्तियां खिलाने से, उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनका वजन भी तेजी से बढ़ता है.