RUHS medical students will wear gold medal after three years | तीन साल बाद RUHS के मेडिकल स्टूडेंट प्रत्यक्ष पहनेंगे गोल्ड मेडल
कोरोना के कारण 2019 बाद प्रत्यक्ष रुप से हो रहा आरयूएचएस का दीक्षांत समारोह
जयपुर
Updated: April 09, 2022 09:54:27 am
जयपुर
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय आरयूएचएस का 7वां दीक्षान्त समारोह आज दोपहर 11 बजे से जयुपर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। कोरोना के कारण 3 साल बाद मेडिकल स्टूडेंट्स प्रत्यक्ष रुप से समारोह में शामिल होकर गोल्ड मेडल पहनेंगे और कुलाधिपति से अपनी डिग्री लेंगे। इससे पहले आरयूएचएस का प्रत्यक्ष रुप से पांचवा दीक्षांत समारोह साल 2019 में दुर्गापुरा स्थित एसआइएएम में हुआ था। देश के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण साल 2020 में आरयूएचएस का दीक्षांत समारोह नहीं हो सका और साल 2021 का दीक्षांत समारोह वर्चुअल रुप से हुआ था। जहां मेडिकल स्टूडेंटस को वर्चुअली ही डिग्री और मेडल प्रदान किए थे।

ruhs_hospital
कोरोना की पाबंदियां खत्म अब कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद आरयूएचएस के सातवां कन्वोकेशन समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। जहां कुलाधिपति के हाथों डिग्री और मेडल पाकर स्टूडेंटस के चेहरे खिल उठेंगे। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आरयूएचएस के विद्यार्थियों को व्यक्तिगत मेडल व डिग्री देंगे। विवि के कुलपति डॉ.सुधीर भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे।
वहीं मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा होंगे। इसके अलावा प्रमुख चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया, पद्मश्री डॉ. शशांक आर जोशी भी मौजूद रहेंगे। एम्स दिल्ली के निदेशक पदमश्री डॉ.रणदीप गुलेरिया और मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिट्लस के चेयरमेन पद्मविभूषण डॉ.पुरुषोत्तमलाल को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में 16 हजार 733 उपाधियां प्रदान की जाएगी।
साथ ही 11 गोल्ड मेडल और 2 चांसलर्स गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। फैकल्टी और समारोह में भाग लेने वाले स्टूडेंटस के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। ड्रेस कोड में आने पर ही डिग्री दी जाएगी।
कन्वोकेशन में वर्ष 2019 के उर्तीण डेन्टल संकाय और 2020 में मेडिसिन संकाय के विद्यार्थियों को चांसलर्स गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। तो मेडिकल, डेन्टल, फार्मेसी, नर्सिग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल संकाय के यूजी पाठयक्रम में पहले स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। 2019 व 2020 में डीएम, एमसीएच और इसी साल में पीएचडी पूरी करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।
तो मेडिकल, डेन्टल, फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथैरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थैरेपी एवं पैरामेडिकल के सभी स्तर के यूजी पीजी. डिग्री तथा डिप्लोमा पास करने वाले स्टूडेंटस को विवि की ओर से डिग्री प्रदान की जाएगी।
अगली खबर