Rules will change from May, there will be a direct impact on the pocket | मई से बदल जाएंगे नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
जयपुरPublished: Apr 29, 2023 11:41:55 am
मई का महीना आने में अब दो ही दिन शेष रह गए हैं। हर महीने नियमों में कुछ न कुछ बदलाव होता है और इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है।
मई से बदल जाएंगे नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
मई का महीना आने में अब दो ही दिन शेष रह गए हैं। हर महीने नियमों में कुछ न कुछ बदलाव होता है और इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। अगले माह एटीएम और जीएसटी सहित बहुत से नियम बदलने जा रहे है। मई की शुरुआत से कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नए नियम के मुताबिक, अब 100 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य हो गया है। मौजूदा समय में इनवॉयस जनरेट और उसे अपलोड करने की तारीख के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है।