युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की अफवाहें, इंस्टाग्राम रील चर्चा में.

Last Updated:April 15, 2025, 08:18 IST
RJ Mahvash Cryptic Post: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद चहल और आरजे महवश के डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं. महवश ने हाल ही में एक इमोशनल इंस्टाग्राम रील शेयर की, जिससे फैंस ने इसे चहल से जोड़ा.
युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश के डेटिंग की अफवाह है.
हाइलाइट्स
चहल और महवश के डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं.महवश ने ब्रेकअप्स पर इमोशनल इंस्टाग्राम रील शेयर की.फैंस ने महवश की पोस्ट को चहल से जोड़ा.
नई दिल्ली. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से ही चहल और आरजे महवश के डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अब तक कुछ ऑपिशियल नहीं किया है. लेकिन, महवश को अक्सर आईपीएल मैचों के दौरान पंजाब किंग्स की टीम के लिए चीयर करते देखा गया है. अब, उनके लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील ने फैंस के बीच नई चर्चा छेड़ दी है.
आरजे महवश ने एक रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने मॉडर्न समय के ब्रेकअप्स के कड़वे होने पर चर्चा की. इस क्लिप को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं!’ वीडियो में वह कहती हैं, ‘आजकल की जनरेशन के ब्रेकअप्स इतने गंदे क्यों होते हैं यार? ब्रेकअप्स को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ. आधे समय तो हमारी नफरत ही सामने वाले को पछतावा नहीं करने देती कि उसने क्या किया. तुम्हारी माफी उस बंदे को आधा कर देगी. ट्रस्ट मी, लेट इट गो! जिंदगी है दोस्त, तुम्हें लगता है कि तुम्हारे हाथ में है पर सब तय है…’
उनका यह इमोशनल मैसेज ऑनलाइन कई लोगों के साथ जुड़ गया. कई यूजर्स ने अनुमान लगाया कि उनका पोस्ट इनडायरेक्टली चहल के लिए था. एक फॉलोअर ने कॉमेंट किया, ‘रील चहल भाई के लिए थी.’ एक अन्य ने कहा, ‘चहल भाई के लिए वीडियो था ये,’ जबकि एक तीसरे ने जोड़ा, ‘एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे.’