Rajasthan
Biparjoy : After Gujarat, High Weather Alert Issue By IMD in Rajasthan | गुजरात पहुंचते ही राजस्थान में बवाल मचा, CM ने की ढाई करोड़ लोगों के लिए चेतावनी जारी, लोगों को सुरक्षित स्थान भेजा जा रहा, इन 15 जिलों में हाई अलर्ट
जयपुरPublished: Jun 16, 2023 08:37:25 am
Biparjoy update in Rajasthan: जिले के डाबला गांव से तो करीब पांच सौ लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। आज और परिवारों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
pic
Cyclone Biparjoy Live update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने सरकारों की सांसे फुला दी हैं। दो दिन से सीएम गहलोत टेंशन में हैं। जो भी संसाधन यूज किए जा सकते हैं वे कर रहे हैं। चेतावनी जारी की जा रही है, लोगों से अपील की जा रही है कि घर में ही रहें। मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं कि लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें और सावधानी बरतें। लेकिन इस बीच तूफान ने गुजरात में बवाल मचा दिया है। गुजरात की एंट्री के साथ ही तूफान ने राजस्थान में भी भारी बारिश शुरू कर दी है।