Rajasthan

Russell Viper & Saw Scaled Viper Danger in Winter Sirohi

Last Updated:November 27, 2025, 11:01 IST

Sirohi: सर्दियों में सिरोही के माउंट आबू क्षेत्र में रसेल वाइपर और सॉ-स्केल वाइपर सांप दिखाई देने लगे हैं. इनके डसने पर मिनटों में मौत हो सकती है क्योंकि इनका जहर हिमोटॉक्सिन होता है. स्नेक एक्सपर्ट ने झाड़-फूंक से बचने और तुरंत अस्पताल में एंटी-वेनम इलाज कराने की चेतावनी दी है.

ख़बरें फटाफट

सर्दियों में चुपचाप आता है ये खतरनाक सांप, डसते ही बदल सकता है आपकी दुनिया!सर्दियों में बढ़ा खतरनाक सांपों का खतरा: रसेल वाइपर और सॉ-स्केल वाइपर

सिरोही. सिरोही जिले के माउंट आबू और आसपास के रहवासी इलाकों में सर्दियों में खतरनाक सांपों की गतिविधि बढ़ जाती है. ओस जमने और पारा गिरने की वजह से रसेल वाइपर (Russell Viper) और सॉ-स्केल वाइपर (Saw-Scaled Viper) जैसे जहरीले सांप गर्म स्थानों की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ते हैं. घरों के अंदर या आसपास इनका छिपना लोगों के लिए बड़ा खतरा बन जाता है.

रेस्क्यू रास्कल्स टीम के स्नेक एक्सपर्ट चिंटू यादव ने बताया कि रसेल वाइपर और सॉ-स्केल वाइपर इंसानों के लिए बेहद खतरनाक हैं. रसेल वाइपर के डसने के एक से डेढ़ घंटे में मौत संभव है. मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए 15–20 मिनट में भी मृत्यु हो सकती है. इन सांपों के जहर में हिमोटॉक्सिन पाया जाता है, जो नसों को ब्लॉक कर देता है और आंख, नाक और कान से खून आने लगता है.

खतरनाक सांपों की पहचान.

लोगों को इन जहरीले सांपों से बचने के लिए इनकी पहचान पता होनी चाहिए:

रसेल वाइपर: यह अजगर जैसा आकार लिए होता है, इसका रंग गेहुआं होता है और शरीर पर काले अंडे जैसे निशान होते हैं. यह भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है.
सॉ-स्केल वाइपर: यह भी अजगर जैसा दिखता है, लेकिन इसका चेहरा अंग्रेजी के V अक्षर जैसा होता है. यह गर्दन से पतला और मटमैला-पीला रंग का होता है.

झाड़-फूंक से बचें, अस्पताल जाएं.

चिंटू यादव ने लोगों से कहा कि अगर घर या आसपास इन सांपों को देखें तो सुरक्षित दूरी बनाएँ और वन विभाग या स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचित करें. सांप के काटने पर झाड़-फूंक या घरेलू इलाज करने की कोशिश न करें. यह समय बर्बाद करने जैसा है. पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाकर एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया जाना चाहिए, यही जान बचाने का सही तरीका है.

सर्दी में क्यों बढ़ते हैं ये सांप?

ठंड के कारण सांपों का शरीर ठंडा हो जाता है, इसलिए वे खुद को गर्म रखने के लिए पत्थरों के नीचे, लकड़ी के ढेर या इंसानों के घरों और छतों के नीचे गर्मी की तलाश में छिपते हैं. इस दौरान गलती से उन्हें छूने या परेशान करने पर वे डस लेते हैं.

Location :

Mount Abu,Sirohi,Rajasthan

First Published :

November 27, 2025, 11:01 IST

homerajasthan

सर्दियों में चुपचाप आता है ये खतरनाक सांप, डसते ही बदल सकता है आपकी दुनिया!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj