Russia Big Claim, In Ukraine 6824 foreign fighters from 63 countries | रूस का बड़ा दावा- यूक्रेन में 63 देशों के 6824 विदेशी लड़ाके, 400 को रूसी सैनिकों ने घेरा
Russia-Ukraine war: रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बड़ा दावा किया है। अपने दावे में प्रवक्ता ने कहा है कि यूक्रेन में 63 देशों के 6824 विदेशी लड़ाके हैं जो यूक्रेन के सैनिकों के साथ मिलकर लड़ रहे हैं।
Updated: April 17, 2022 07:10:38 pm
यूक्रेन में रूसी हमले का आज 53 वां दिन है और जंग अभी भी जारी है। रूस ने यहाँ अपने हमले और तेज कर दिए हैं। इस जंग के बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेन में 63 देशों के 6824 विदेशी लड़ाके हैं। इनमें भी सबसे अधिक पोलैंड के 1717 और अमेरिका, रोमानिया, कनाडा के 1500 सैनिक शामिल हैं। इसके अलावा ये भी दावा किया कि यूक्रेन के मारियुपोल में 400 विदेशी लड़ाकों को रूसी सेना ने घेर लिया है।
Russia Big Claim, At present in Ukraine 6824 foreign fighters from 63 countries (PC: The Jerusalem Post)
रूस ने कहा कि यूक्रेन ने शनिवार तक मारियुपोल में 4,000 से अधिक सैनिकों को खो दिया था। वहीं, कीव का कहना है कि राष्ट्रव्यापी युद्ध में अब तक 2,500 से 3,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं।
बता दें रूसी हमले के कारण यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर है। यहाँ शिक्षा से लेकर दैनिक सुविधाओं का अकाल पड़ गया है क्योंकि सब धीरे-धीरे तबाह हो रहा है। इस तबाह के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने घोषणा की है कि गोलाबारी से नष्ट हुए क्षेत्रों में आवास के पुनर्निर्माण के लिए एक बड़े पैमाने पर परियोजना शुरू कर दी गई है।
रूसी हमले के कारण यूक्रेन के शैक्षणिक संस्थान, सड़क-पुल तबाह, लोग पलायन करने को मजबूर
अगली खबर