Russia frees US man in Ukraine prisoner swap | Russia-Ukraine War: कैदी अदला-बदली में दर्जनों मुक्त, एक अमेरिकी पूर्व सैनिक भी रूस की कैद से छूटा
नई दिल्लीPublished: Dec 15, 2022 02:04:04 pm
Russia-Ukraine Prisoner Exchange: रूस और यूक्रेन के बीच कैदी अदला-बदली में यूक्रेन की ओर से लड़ रहे एक पूर्व अमरीकी सैनिक को भी रिहा किया गया है। कैदी अदला-बदली में 64 यूक्रेनी सैनिक और यूक्रेन में रह रहा अमेरिकी सैनिक शामिल है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के शीर्ष सलाहकार ने इसकी पुष्टि की है। वाइट हाउस ने निजता का हवाला देते हुए रिहाई की पुष्टि करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि हम निश्चित रूप से इस खबर का स्वागत करते हैं।
US Air Force veteran Suedi Murekezi.
यूक्रेनी चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक (Andrey Yermak) ने अमेरिकी की पहचान सुएदी मुरेकेजी (Suedi Murekezi) के रूप में की। उन्होंने कहा कि रिहा किए गए सैन्य कर्मियों ने डोनेट्स्क और लुहांस्क में लड़ाई लड़ी थी। अधिक विवरण दिए बिना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व सैनिक मुरेकेजी रूसी हिरासत में लिए जाने से पहले तक यूक्रेनी लोगों की मदद कर रहे थे। वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirby) ने निजता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए रिहा किए गए अमेरिकी का नाम सार्वजनिक नहीं किया।