Russia issues warning before G20 Summit in India | G20 शिखर सम्मेलन से पहले रूस की बड़ी चेतावनी

G20 Summit In India: भारत में अगले सप्ताह होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का सभी को इंतज़ार है। लेकिन इससे पहले रूस की तरफ से एक बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है। क्या है रूस की चेतावनी? आइए जानते हैं।
G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) एक अहम सम्मेलन है, जो हर साल आयोजित होता है। G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हर साल अलग-अलग सदस्य देशों में होता है। G20 देशों के लीडर्स और इनसे जुड़े अन्य अधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होते हैं और ग्लोबल रूप से अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस साल के G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता और मेजबानी भारत (India) कर रहा है। 9-10 सितंबर को भारत की अध्यक्षता और मेजबानी में इस साल के G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन राजधानी दिल्ली (Delhi) में होगा। भारत में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का सभी को इंतज़ार है और इसकी तैयारी भी ज़ोरो-शोरो पर है।
G20 शिखर सम्मेलन G20 देशों के लीडर्स के साथ ही अन्य अहम नेता और अधिकारी भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। हालांकि रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इस साल के G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत नहीं आएंगे, पर हाल ही में रूस की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है।