Russia News: पुतिन ने दोस्त किम जोंग उन को क्या भेजा गिफ्ट, जिसकी होने लगी चर्चा, यूक्रेन युद्ध से खास कनेक्शन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच खास दोस्ती है. यही वजह है कि दोनों एक दूसरे को स्पेशल गिफ्ट भेजते रहते हैं. लेकिन इस बार जो गिफ्ट पुतिन ने किम जोंग उन को दिया है, उसकी खूब चर्चा हो रही है. यह गिफ्ट ओरलोव ट्रॉटर के घोड़े हैं, जिन्हें पुतिन ने किम जोंग उन को सवारी करने के लिए भेजा है. इनका यूक्रेन युद्ध से भी कनेक्शन है.
द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, किम को ओरलोव ट्रॉटर नस्ल के घोड़े खूब पसंद हैं. पहले भी वे इसकी सवारी करते देखे गए हैं. लेकिन इस बार का गिफ्ट खास है. दरअसल, किम जोंग उन ने यूक्रेन युद्ध के लिए अपने हथियार भंडार खोल दिए हैं. भारी मात्रा में गोला बारूद रूस को भेजा है, ताकि वो यूक्रेन से जंग लड़ सके. पुतिन ने अपने दोस्त के इसी एहसान का बदला गिफ्ट देकर चुकाया है. उन्होंने कोरियाई नेता किम जोंग-उन को 24 शुद्ध नस्ल के घोड़े भेजे हैं. इनमें 19 घोड़े, 5 घोड़ियांं हैं.
कुछ दिनों पहले जब पुतिन किम जोंग उन से मिलने के लिए उत्तर कोरिया गए थे, तब किम जोंग उन ने उन्हें पुंगसन कुत्ते गिफ्ट किए थे. यह शिकारी कुत्ता है, जो टाइगर का भी शिकार कर लेता है. उस वक्त पुतिन किम को गिफ्ट देने के लिए अपने साथ बकरियां लेकर गए थे. हालांकि, दो साल पहले, प्योंगयांग को 30 ओरलोव ट्रॉटर्स भी मिले थे और किम को एक प्रचार वीडियो में एक सफेद घोड़े की सवारी करते हुए देखा गया था. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. किम जिस घोड़े पर सवार थे, वो उत्तर कोरिया की विरासत के प्रतीक हैं. इसका नाम चोलिमा रखा गया है. दरअसल, चोलिमा एक पौराणिक कैरेक्टर है. कोरिया ने एक रॉकेट बूस्टर भी चोलिमा नाम पर बनाया है.
ओरलोव ट्रॉटर्स की खासियत
ओरलोव ट्रॉटर्स रूस में पाए जाते हैं. 1775 से 1784 के बीच इनकी उत्पत्ति मानी जाती है.
एक ओरलोव ट्रॉटर्स की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसकी डिमांड भी खूब है.
ओरलोव ट्रॉटर्स घोड़े एक मिनट में तकरीबन 1 किलोमीटर सफर तय कर लेते हैं.
लगभग सभी घोड़ियों के बच्चे पैदा होते हैं और इनके जिंदा रहने की दर 85 फीसदी तक है.
इनका सिर लंबा और जबड़ा चौड़ा होता है. इनकी गर्दन लंबी और अक्सर ऊंची होती है.
इनकी ऊंचाई 162 सेंटीमीटर होती है. ये किसी भी मौसम में जिंदा रह सकते हैं.
Tags: Kim Jong Un, Russia, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 20:10 IST