Rajasthan
ओवरऑल चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब भी अपने नाम, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

Gold Medal in Body Weightlifting: जयपुर में आयोजित हुई स्टेट लेवल की बॉडी बॉल्डिंग प्रतियोगिता भीलवाड़ा शहर के भवानी नगर निवासी अकरम ने 90 किलो में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे राज्य में अपने जिले का नाम रोशन किया है. मेडल जीतने के साथ ही अकरम ने ओवरऑल चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब भी अपने नाम किया है. अकरम की सफलता से युवाओं में बहुत खुशी का माहौल है. युवा खिलाड़ियों के लिए अकरम ने संदेश दिया कि ‘ सफलता के लिए शॉर्टकट नहीं ढूंढें’.