रूस-यूक्रेन सीजफायर: 175-175 कैदियों की अदला-बदली पर सहमति.

Last Updated:March 20, 2025, 10:10 IST
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 30 दिन का सीजफायर और 175-175 कैदियों की अदला-बदली हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
रूस-यूक्रेन सीजफायर: 175-175 कैदियों की अदला-बदली, ट्रंप की मध्यस्थता
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर हो गया है. 30 दिन का सीमित सीजफायर और बंदियों की अदला-बदली पर बात बनी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी प्रेसीडेंट जेलेंस्की से बात कर दोनों को मना लिया है. इसके बाद रूस और यूक्रेन के बीच वह हुआ, जिसका इंतजार सालों से था. जी हां, रूस और यूक्रेन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 175-175 कैदियों की अदला-बदली की है. दोनों देशों के बीच तीन वर्ष पहले शुरू हुए युद्ध के बाद यह पहली बार है जब इन देशों ने इतनी बड़ी संख्या में कैदियों की अदला बदली की है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ‘हम सशस्त्र बलों, नौसेना, नेशनल गार्ड, प्रादेशिक रक्षा बलों आदि में सेवाएं देते हुए हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों, सार्जेंट और अधिकारियों को वापस ला रहे हैं.’ यूक्रेनी नेता ने इससे पहले मंगलवार को कहा था कि सभी युद्धबंदियों और पकड़े गए नागरिकों को रिहा करना शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और इससे दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली में मदद मिलेगी. उन्होंने कई बार सभी कैदियों की अदला-बदली की मांग की थी.
यूक्रेन ने कैदियों की अदला-बदली किए जाने की जानकारी ऐसे वक्त पर दी है जब अस्थायी संघर्ष विराम के बारे में बातचीत जारी है. दोनों युद्धरत देशों की उत्तरी सीमा के निकट यह अदला-बदली होने के कुछ ही देर बाद, कई परिवार यूक्रेन के चेर्नीहीव क्षेत्र के एक अस्पताल में पहुंच गए जहां कैदियों को लाया जाना था. कुछ देर बाद कई बसें अस्पताल परिसर में आईं और उनमें से कमजोर और थके प्रतीत होते सैनिक वाहनों से बाहर निकले. वाहनों से निकलने के दौरान से इनके चेहरे अपने लोगों को परिसर में मौजूद देखकर खिल उठे.
इससे पहले रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि उसने गंभीर रूप से घायल 22 अतिरिक्त यूक्रेनी बंदियों को ‘सद्भावना के तौर पर’ रिहा किया है. जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें एक अलग वार्ता प्रक्रिया के माध्यम से वापस किया गया. माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अस्थायी संघर्ष विराम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के वक्त 23 कैदियों को रिहा करने का वादा किया था. संख्या में बदलाव के कारण पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
युद्धबंदियों के उपचार के लिए यूक्रेन के समन्वय मुख्यालय के प्रेस कार्यालय के प्रमुख पेट्रो यात्सेंको ने कहा कि कैदियों के आदान-प्रदान के लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा, ‘ये अदला-बदली अचानक होने वाली घटनाएं नहीं हैं। इनके लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने की जरूरत होती है.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 10:10 IST
homeworld
रूस-यूक्रेन के बीच वह हुआ जो 3 साल में अब तक नहीं हुआ, ट्रंप ने कमाल कर दिया