Russia ukraine conflict rajasthan students helpline cm ashok gehlot | Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों के लिए राहत भरी खबर

प्रवासी राजस्थानियों के लिए हेल्पलाइन शुरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई चिन्ता: प्रवासियों के सुरक्षित वापसी के लिए धीरज श्रीवास्तव नोडल अधिकारी नियुक्त
जयपुर
Published: February 22, 2022 10:38:05 pm
जयपुर। यूक्रेन में चल रहे वर्तमान संकट और तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच राजस्थान सरकार यूक्रेन में बसे प्रवासी राजस्थानियों और वहां पर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए नियमित रूप से निगरानी रख रही है। इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन भी शुरू की है।

राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और यूक्रेन में भारतीय दूतावास के साथ समन्वय स्थापित कर प्रवासियों की हरसंभव मदद करेंगें। श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार राजस्थानीयों कि देश-विदेश में सुरक्षा को लेकर सचेत है। यूक्रेन से वापसी चाहने वाले प्रवासी राजस्थानी की हर संभव सहायता की जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि, यूक्रेन में बनी हुई वर्तमान परिस्थितियों से राजस्थानी स्टूडेंट्स को लेकर चिंतित हूं। जो स्टूडेंट्स वापस लौटना चाहते हैं, प्रदेश सरकार एम्बेसी और भारत सरकार से कॉर्डिनेट कर उनकी वापसी के लिए हर संभव सहयोग करेगी। इस सब के लिए राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव को नोडल ऑफिसर बनाया गया है।
बातचीत से दिल को तसल्ली रायसिंहनगर के छात्र चिराग ओझा के पिता शंकर लाल ओझा ने बताया कि जब से मीडिया पर यूक्रेन पर रूस के हमले की खबरें आने लगी है, हमारी चिंता बढ़ गई। लेकिन जब-जब भी यूक्रेन में पढ़ रहे चिराग से बात हुई तो उसने हर बार यही कहा कि यहां युद्ध जैसे हालात नहीं है। इससे दिल को तसल्ली हो जाती है। अनू
अगली खबर