Russia Ukraine Crisis MBBS students from Rajasthan trapped in Kyiv families plead for governments help cgpg

बाड़मेर: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Conflict) के बीच पल-पल बदल रही परिस्थियों के बाद अब लोगों को अपनों की चिंता सताने लगी है. यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स (Indian Students Trapped in Russia) की चिंता बढ़ गई है. भारत में मौजूद उनके परिजन लगातार सरकार से अपने बेटे-बेटियों को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं. आलम यह है कि उनके परिजनों की आंखों के आंसू सूख नहीं पा रहे हैं. यूक्रेन में कई भारतीय स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. बाड़मेर शहर के दानजी की होदी के रहने वाले कल्याण ओझा के माता-पिता और दादी काफी चिंतित हैं.
कल्याण यूक्रेन के कीव (Kyiv on attack) शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. यूक्रेन से वह भारत आना चाहता है लेकिन उसे वापसी का कोई तरीका समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में परेशान उसकी दादी ने पोते को वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.
बाड़मेर के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं
महाबार के लालसिंह, बिस्सू कल्ला के करणसिंह,बायतु के जितेश कुमार व बाड़मेर शहर के स्वरूप सांखला भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. कल्याण के अलावा भी कई भारतीय है जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं. कल्याण ओझा 4 महीने पहले ही यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया था, लेकिन रुस- यूक्रेन के बीच चल रहे हालातों के बीच परिजनों की चिंता बढ़ गई है. कल्याण के पिता बताते है कि रूस और यूक्रेन में जो चल रहा है इससे बच्चे घबरा रहें हैं, उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार उनके बच्चों के भारत आने का इंतजाम करवाएगी.
ये भी पढ़ें: बहू को लेने मायके गई थी सास, अचानक हो गया झगड़ा, प्राइवेट पार्ट्स में डाला मिर्च पाउडर
यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध छिड़ने के बाद भारत सरकार की प्राथमिकता अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने की है. ऐसे में सुरक्षित घर लौटने के इंतजार में परिजनों की आंखों के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं.
आपके शहर से (बाड़मेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news, Rajasthan news, Russia, Ukraine