रूस-यूक्रेन शांति वार्ता: पुतिन अनुपस्थित, इस्तांबुल में बैठक

Last Updated:May 15, 2025, 07:15 IST
Putin Zelensky Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शांति वार्ता के लिए इस्तांबुल में बैठक होगी, लेकिन पुतिन शामिल नहीं होंगे. रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व व्लादिमीर मेडिंस्की करेंगे. जेलेंस्की पुतिन का इंतजार कर…और पढ़ें
रूस-यूक्रेन शांति वार्ता: पुतिन इस्तांबुल में बैठक में नहीं होंगे शामिल.
हाइलाइट्स
रूस-यूक्रेन शांति वार्ता इस्तांबुल में होगी.पुतिन वार्ता में शामिल नहीं होंगे, प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे.जेलेंस्की पुतिन का इंतजार करेंगे.
Russia Ukraine peace talks: रूस-यूक्रेन के बीच 3 साल से जंग जारी है. युद्ध कब खत्म होगा, किसी को नहीं पता. पूरी दुनिया शांति की कवायद में जुटी है. अच्छी बात है कि अब खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की बातचीत को तैयार हैं. युद्ध के बाद ऐसा पहली बार है जब जेलेंस्की और पुतिन आमने-सामने बैठकर शांति की राह तलाशने वाले थे. मगर अब इसमें फिर पेच फंस गया है. तुर्की में रूस-यूक्रेन के बीच आज शांति वार्ता तो होगी, मगर इसमें पुतिन शामिल नहीं होंगे. यह तब है, जब खुद जेलेंस्की ने कहा था कि वह तुर्की के इस्तांबुल में पुतिन का आखिरी पल तक इंतजार करेंगे.
जी हां, रूस-यूक्रेन जंग में आज का दिन बहुत अहम है. आज यानी 15 मई को रूस और यूक्रेन के बीच इस्तांबुल में शांति वार्ता होगी. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ कर दिया है कि वह खुद इस वार्ता में शामिल नहीं होंगे. पुतिन ने उन अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है जो आज तुर्की में यूक्रेन के साथ नए सिरे से शुरू हो रही बातचीत में रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे.
रूस की ओर से कौन-कौन
पुतिन की ओर से व्लादिमीर मेडिंस्की रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ उप विदेश मंत्री मिखाइल गालुज़िन, उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य निदेशालय के प्रमुख इगोर कोस्त्युकोव भी होंगे. पुतिन ने बातचीत में सहायता के लिए विशेषज्ञों के एक समूह को भी नियुक्त किया है. इनमें अलेक्जेंडर जोरिन, जनरल स्टाफ के सूचना विभाग के पहले उप प्रमुख, मानवीय नीति के लिए राष्ट्रपति निदेशालय के उप प्रमुख येलेना पोडोब्रेवस्काया, विदेश मंत्रालय में दूसरे सीआईएस विभाग के निदेशक एलेक्सी पोलिशचुक और रक्षा मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग निदेशालय के उप प्रमुख विक्टर शेवत्सोव शामिल हैं.
कहां हो रही वार्ता
रूस ने कन्फर्म किया है कि यूक्रेन के साथ बातचीत गुरुवार को इस्तांबुल में फिर से शुरू होगी. इस्तांबुल जा रहा रूसी प्रतिनिधिमंडल तकनीकी और राजनीतिक दोनों मुद्दों पर चर्चा करेगा. यहां बताना जरूरी है कि खुद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 11 मई को सीधी बातचीत फिर से शुरू करने के लिए औपचारिक रूप से यूक्रेन को बिना शर्त न्योता दिया था.
यूक्रेन की तरफ से कौन
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन यह देख रहा है कि रूस तुर्की में होने वाली आगामी बातचीत में किसे भेजता है, उसके बाद ही वह अपने अगले कदम पर फैसला करेगा. जेलेंस्की ने रूस के इरादों पर भी संदेह जताया था और मॉस्को के हालिया संकेतों को अविश्वसनीय बताया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी बातचीत में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं. उनका कहना था कि ट्रंप की मौजूदगी सबसे मजबूत तर्क बन सकती है. यूक्रेन की तरफ से नाम फाइनल नहीं है. यह भी तय नहीं है कि पुतिन के ऐलान के बाद अब जेलेंस्की खुद इसमें जाएंगे या नहीं.
जेलेंस्की करते रहेंगे इंतजार
इससे पहले जेलेंस्की ने कहा था कि हत्याओं को लंबा खींचने का कोई मतलब नहीं है और मैं गुरुवार को तुर्किये में पुतिन का व्यक्तिगत रूप से इंतजार करूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस बार रूसी बहाने नहीं तलाशेंगे. हालांकि, अब रूस ने स्पष्ट कर दिया है कि पुतिन अभी जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत नहीं करने वाले हैं. वह खुद इस वार्ता में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह उनका प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा. बता दें कि इस वार्ता पर दुनिया की नजर है. खुद रूस के ऑफर को स्वीकार करते हुए जेलेंस्की ने बीते दिनों कहा था कि वह आज यानी गुरुवार को इस्तांबुल में व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि इस वार्ता में अमेरिका का हाथ है.
Shankar Pandit
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homeworld
रूस-यूक्रेन जंग: तुर्की में मिलने को बेताब जेलेंस्की, तभी पुतिन ने भेजा संदेश