World

Russia-Ukraine War Live: रूस ने आधी रात को खारकीव में अपार्टमेंट पर बरसाए बम, यूक्रेन में बड़ा हमला करने की तैयारी – russia ukraine war live upadtes five storey apartment in kharkiv bombed russian troops pondering in something big will happen

हाइलाइट्स

रूस-यूक्रेन युद्ध के 826 दिन पूरे, शांति के आसार नहींयूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर को निशाना बनाया गया अमेरिका और यूरोप लगातार यूक्रेन को दे रहे हथियार

मॉस्‍को/कीव. रूस-यूक्रेन के 826 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस खूनी संघर्ष के खत्‍म होने की संभावना फिलहाल दूर की कौरी है. यूक्रेन को अमेरिका के साथ ही यूरोपीय देश लगातार हथियार सप्‍लाई कर रहे हैं. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन ने पश्चिमी देशों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. अब इसका प्रभाव भी दिखने लगा है. रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में आधी रात को हमला कर तबाही मचाई है. खारकीव में एक 5 महल के अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया. रूस ने यूक्रेन के इस शहर के 3 जगहों को निशाना बनाया है. इस हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्‍य घायल हो गया. साथ ही अपार्टमेंट को भी व्‍यापक नुकसान पहुंचा है. खारकीव के रिजनल गवर्नर ओलेह सिनीहुबो ने बताया कि घायलों में बच्‍चे भी शामिल हैं. दूसरी तरफ, यूक्रेन ने क्रिमीया के तट पर रूस के गश्‍ती बोट को ड्रोन हमले में तबाह करने का दावा किया है.

LIVE: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को यूरोपीय संघ के तीन देशों की यात्रा के दौरान एक अरब अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता का आश्वासन मिला. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर पश्चिमी देशों से प्राप्त हथियारों से उनके देश पर हमला किया गया तो युद्ध एक नया खतरनाक मोड़ ले लेगा. बेल्जियम ने वर्ष 2024 के लिए यूक्रेन को सहायता का वादा किया, जिसने अगले चार वर्षों में यूक्रेन को 30 एफ-16 लड़ाकू विमान देने की प्रतिबद्धता जताई. जेलेंस्की ने कहा, ‘हम इसी साल युद्ध के मैदान में एफ-16 लड़ाकू विमान का उपयोग करेंगे और इस तरह से (युद्ध में) अपनी स्थिति मजबूत करेंगे.’ उज्बेकिस्तान की यात्रा के दौरान पुतिन ने कहा कि अगर यूक्रेन ने पश्चिमी देशों द्वारा उपलब्ध कराई गई लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए किया तो युद्ध और भड़क सकता है.

LIVE: रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ उसके हथियारों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है. अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसमें यूक्रेन अमेरिकी ATACMS मिसाइल का इस्तेमाल खारकीव को रूसी सेना से बचाने के लिए कर सकता है। इसकी रेंज 300 किलोमीटर है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन इन हथियारों से रूसी सेना पर सीधा हमला कर सकता है. इनका इस्तेमाल रूसी सीमा के अंदर नहीं होना चाहिए. रूस ने 10 मई से खारकिव में हमले तेज कर दिए थे. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से उनके दिए गए हथियारों को रूस के खिलाफ इस्तेमाल करने की मंजूरी मांगी थी.

LIVE: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को रूसी हमलों का मुकाबला करने के लिए स्पेन ने अतिरिक्त वायु रक्षा मिसाइलें मुहैया करने का वादा किया. यूक्रेन को युद्ध के तीसरे वर्ष में प्रवेश करने पर हर महीने रूस द्वारा गिराये जाने वाले 3,000 बमों का मुकाबला करने के लिए इन अतिरिक्त मिसाइलों की जरूरत है. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को अमेरिका निर्मित सात पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है, ताकि रूस को विनाशकारी ग्लाइड बमों के जरिये पावर ग्रिड और नागरिक क्षेत्रों के साथ-साथ सैन्य लक्ष्यों पर हमला करने से रोका जा सके. जेलेंस्की ने स्पेन की राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यदि हमारे पास ये आधुनिक पैट्रियट प्रणालियां होतीं, तो (रूसी) लड़ाकू विमान नागरिक आबादी और सेना पर (ग्लाइड) बम गिराने के लिए अधिक उड़ान भरने में सक्षम नहीं होते.’

LIVE: स्वीडन की सरकार ने कहा कि वह यूक्रेन को 1.23 अरब अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता देगी. यूक्रेन को स्वीडन द्वारा दिए जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा सहायता पैकेज होगा. स्वीडन की उपप्रधानमंत्री एब्बा बुश ने कहा, ‘इसमें ऐसे उपकरण शामिल हैं जो यूक्रेन की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर हैं.’ उन्होंने कहा कि इसमें वायु रक्षा, तोपखाना, गोला-बारूद और बख्तरबंद वाहन शामिल हैं. इस बीच स्वीडन के रक्षा मंत्री पॉल जॉनसन ने कहा कि उनके देश ने फिलहाल यूक्रेन को स्वीडन निर्मित जेएएस 39 ग्रिपेन लड़ाकू विमान भेजने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी पक्ष का ध्यान एफ-16 कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर है. कई देशों ने कहा है कि वे यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान दान करना चाहते हैं. बेल्जियम ने मंगलवार को यूक्रेन को 30 एफ-16 विमान देने का वादा किया था.

Tags: International news, Russia ukraine war

FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 08:27 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj