Russia Ukraine War: यूक्रेन ने कब्जा ली रूस की जमीन… पुतिन भी आ गए खौफ में, क्या मचने वाली है तबाही?
रूस-यूक्रेन युद्ध में बड़ी खबर सामने आई है. यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रूस के लगभग 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. उसका अभियान जारी है. जल्द ही वे और भी इलाके में अपना झंडा फहराने में कामयाब हो जाएंगे. उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इससे खौफ में आ गए उन्होंने हमले की बात स्वीकर करते हुए कहा युद्ध की शुरुआत के बाद से यह रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन का सबसे बड़ा हमला है. ऐसे में सवाल है कि क्या तबाही फिर मचने वाली है.
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कहते दिख रहे कि ‘हम कुर्स्क क्षेत्र में आक्रामक अभियान जारी रखे हुए हैं. अब तक यूक्रेन के सैनिकों ने रूस का लगभग 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कब्जे में ले लिया है. हम रूसी सैनिकों को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. बता दें जब से रूस को नाटो देशों से हथियार और गोला बारूद की नई खेप मिली है, वो ज्यादा आक्रामकता के साथ हमला कर रहा है.
ताजा हमले पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी बयान आया. उन्होंने कहा, युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन का सबसे बड़ा हमला शांति वार्ता को डिरेल करने की कोशिश है. हमने थोड़ी शांति बरती थी, क्योंकि हम शांति वार्ता के बीच में थे. बता दें कि पिछले मंगलवार को भी यूक्रेनी सेना ने रूसी सीमा में घुसपैठ की और रूस के कुर्स्क क्षेत्र के कुछ पश्चिमी भागों में घुस गई. यह एक आश्चर्यजनक हमला था, जिससे क्षेत्र में रूसी सीमा सुरक्षा की कमजोरी उजागर हो गई.
पुतिन ने पहली बार यूक्रेनी सेना की इस घुसपैठ पर बात की. कहा, यूक्रेन अपने पश्चिमी आकाओं की मदद से हमले कर रहा है. अब क्या ऐसे दुश्मन के साथ बातचीत हो सकती है, जो रूसी नागरिकों, हमारे परमाणु प्रतिष्ठानों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर रहा है. पुतिन ने कहा, हम रक्षा मंत्रालय को आदेश देते हैं कि वे हमारे क्षेत्रों से दुश्मनों को खदेड़ दें. रूसी सेनाएं शेष 1000 किलोमीटर के मुख्य मोर्चे पर आगे बढ़ रही हैं.
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 22:42 IST