Russia Ukraine War Volodymyr Zelenskiy US Donald Trump Vladimir Putin

Last Updated:April 06, 2025, 22:59 IST
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने बिना शर्त सीजफायर का प्रस्ताव ठुकरा दिया है और अमेरिका से कोई जवाब नहीं मिला है. रूस ने यूक्रेन पर हमले जारी रखे हैं.
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पुतिन और ट्रंप पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
ज़ेलेंस्की ने रूस पर बिना शर्त सीजफायर ठुकराने का आरोप लगाया.अमेरिका से ज़ेलेंस्की को अब तक कोई जवाब नहीं मिला.रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले जारी रखे.
कीव. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस द्वारा बिना शर्त सीजफायर का प्रस्ताव ठुकराने के बाद अमेरिका से कोई जवाब नहीं मिला है. इस शर्त को यूक्रेन ने स्वीकार कर लिया था और ऐसा माना जा रहा था कि अगर रूस भी इसे मान ले तो जंग खत्म हो सकती है. ज़ेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन ने अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, एक पूर्ण, बिना शर्त सीजफायर के लिए. पुतिन ने इसे ठुकरा दिया है. हम अमेरिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं – अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.”
रूस ने मार्च में अमेरिका के 30 दिनों के पूर्ण युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जबकि यूक्रेन ने इसे मान लिया था. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्टर पर हमले को सीमित करने के लिए एक अस्थायी विराम पर सहमति जताई थी, लेकिन दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर इस समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते रहे हैं. इस बीच, रूस ने यूक्रेन पर अपना हमला जारी रखा, जिसमें एक बड़े मिसाइल और ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम सात लोग घायल हो गए. रूस ने यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक गांव पर कब्जा करने का भी दावा किया है, जो एक दुर्लभ सीमा पार एडवांस हिस्सा है.
रातभर, रूस ने यूक्रेन पर 23 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों और 109 ड्रोन से हमला किया, यूक्रेनी एयर फोर्स सेना ने कहा कि इस हमले में छह क्षेत्रों में नुकसान हुआ. वायु सेना ने कहा कि उसने 13 मिसाइलों और 40 ड्रोन को मार गिराया, जबकि 54 अन्य ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी कि “रूसी हवाई हमलों की संख्या बढ़ रही है”, जो साबित करता है कि “रूस पर दबाव अभी भी नाकाफी है”.
दूसरी ओर, रूस ने यूक्रेन पर अमेरिकी मध्यस्थता वाले ऊर्जा सुविधाओं पर हमलों के विराम के बावजूद रूसी ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले जारी रखने का आरोप लगाया. उसने ‘एक्स’ पर कहा, “यह कहना कि रूस बैलिस्टिक मिसाइलों से बच्चों की हत्या कर रहा है, गलत और खतरनाक है. यह केवल मॉस्को के अपराधियों को युद्ध जारी रखने और कूटनीति की अनदेखी करने के लिए बढ़ावा देता है. कमजोरी ने कभी भी युद्ध को खत्म नहीं किया है.”
First Published :
April 06, 2025, 22:59 IST
homeworld
जेलेंस्की को किसका इंतजार? ट्रंप मान गए कि पुतिन को कंट्रोल नहीं कर सकते!