National

जंगल में टेंट में रहता था कपल, लोगों को लगी भनक, फिर पुलिस ने मारा छापा, सामने आया चौंकाने वाला सच – Russian couple used to live in tent in jungle in Kangra locals suspects mcleodganj police raids got stunned to know sensation shocking truth

कांगड़ा. ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज में स्थानीय पुलिस ने दो विदेशी लोगों को बिना विजा के गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान यूलिया जुलानोवा और पुरुष डेनिस लारिन के तौर पर हुई है. दोनों ही रसिया मूल के बताए जा रहे हैं. दोनों ही पिछले कई सालों से ग्लोबल सिटी मैकलोड़गंज के जंगलों में टैंट लगाकर रह रहे थे. महिला का वीजा तो साल 2015 में ही खत्म हो चुका था जबकि पुरुष का वीजा इसी साल कुछ महीने पहले ही खत्म हुआ था. पुलिस ने दोनों ही को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बिना वीजा के पकड़े गये इन विदेशी पर्यटकों के बाद हर आमोखास के कान खड़े हो गए हैं. हर किसी की जुवान पर ये सवाल है कि आखिर कैसे कोई विदेशी इतने सालों तक बिना वीजा के यूं सरेआम टैंट लगाकर रह सकता है. इसके भनक अब तक किसी को क्यों नहीं हुई. धर्मशाला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण शर्मा की मानें तो ये अपने आप में ही चौंकाने वाली बात है कि बिना वीजा के यहां विदेशी पर्यटक सालों से रह रहे हैं. हमारी सुरक्षा एजेंसियों समेत स्थानीय प्रशासन को कोई भनक तक नहीं लगी आखिर कैसे. यह गंभीर विषय है इसकी तफ्तीश तह तक होनी चाहिये.

वहीं इसी मामले पर नगर निगम धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा ने तो इस मामले के लिये एसपी कार्यालय को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है इसिलये क्योंकि उनका मानना है कि जितने भी विदेशी पर्यटक यहां आते हैं, उनका बायो डाटा पुलिस के पास रहता है. जब इनका वीजा निरस्त हो गया था तो अब तक इनकी खोजबीन क्यों नहीं हुई. उन्होंने यहां आने वाले तमाम विदेशी पर्यटकों से अपील की कि वो आते ही पहले अपनी रजिस्ट्रेशन करवाएं अन्यथा ऐसी स्थिती में उनके खिलाफ उन्हें सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी.

वहीं विदेशी पर्यटकों की गिरफ्तारी के बाद एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने इस बाबत जानकारी साझा करते हुये कहा कि इन दोनों के खिलाफ विदेशियों पर लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता के तहत ही कार्रवाई अमल में लाई गई है.

वीजा एक्सपायर होने के बावजूद मैक्लोडगंज में रह रहे दो विदेशियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है. मैक्लोडगंज पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रसिया मूल की महिला यूलिया जुलानोवा और पुरुष डेनिस लारिन जो पिछले दो माह से जंगल के समीप हरी बावरी में रह रहे थे. इन दोनों के पासपोर्ट एक्सपायर हो चुके हैं.

यूलिया जुलानोवा का वीजा तीन सितंबर 2015 को एक्सपायर हो चुका है, जबकि डेनिस लारिन का वीजा 11 जनवरी 2024 को एक्सपायर हो चुका है. एक्सपायर्ड वीजा के साथ रहे दोनों रसियन नागरिकों को मैक्लोडगंज पुलिस ने पकड़कर उनके खिलाफ फार्नर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. यूलिया जुलानोवा पिछले नौ साल से बिना वीजा के भारत में रह रही थी. मैक्लोडगंज आने से पहले यूलिया गोवा भी रह चुकी है. अब पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है.

Tags: Bizarre news, Himachal news, Kangra News, Shocking news

FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 20:48 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj