Russian Embassy| Victoria Basucase| Victoria Basu custody battle case| Russian Embassy on Victoria Basu case| SC on Victoria Basu case| supreme court on India Russia relationship| Russian woman| Russian woman indian marriage

Last Updated:November 01, 2025, 17:12 IST
Victoria Basu केस पर बवाल बढ़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ‘हम ऐसा कोई फैसला नहीं देना चाहते जिससे India-Russia संबंध खराब हों. इस टिप्पणी के बाद अब रूसी दूतावास जागा है और सफाई जारी की है.
विक्टोरिया बसु केस पर रूसी दूतावास की सफाई
मॉस्को: एक महिला की वजह से भारत के सुप्रीम कोर्ट को रूस के साथ संबंध बिगड़ने की चिंता सताने लगी थी. ये महिला रूस की है और मामला तलाक और बच्चे की कस्टडी से जुड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस उलझे हुए केस की सुनवाई के दौरान कहा था कि ‘हम इस मामले पर ऐसा कोई फैसला नहीं देना चाहते जिससे भारत और रूस के संबंध खराब हों’. सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद अब रूसी दूतावास ने भी मामले में सफाई जारी कर दी है.
पहले जान लें पूरा बवाल
दरअसल, ये बवाल विक्टोरिया बसु केस को लेकर हुआ है, जो रूसी महिला से जुड़ा है. विक्टोरिया नाम की इस महिला ने भारतीय नागरिक सैकत बसु के साथ शादी की थी, दोनों का एक बेटा भी हुआ. हालांकि, कुछ सालों बाद शादी में दरार आने लगी और बात तलाक पर पहुंच गई. अब बच्चे की कस्टडी को लेकर कोर्ट में दोनों लड़ रहे थे लेकिन इस बीच अचानक विक्टोरिया बच्चे को लेकर गायब हो गई. दावा है कि वो नेपाल के रास्ते भारत छोड़कर भाग चुकी है और किसी तरह रूस पहुंच गई है. जांच अधिकारी बच्चे और मां के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आरोप है कि रूसी दूतावास की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है.
SC को क्यों हुई India-Russia रिश्ते की चिंता?
ये बात जब कोर्ट तक पहुंची तो SC ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि ‘हम ऐसा कोई आदेश नहीं देना चाहते, जिससे भारत-रूस के संबंध खराब हों लेकिन ये एक जरूरी मुद्दा है’. बताया जा रहा है कि केस में महिला ने कई गंभीर नियम तोड़े हैं और मानव तस्करी का भी शक जताया जा रहा है.
क्या है रूसी दूतावास की सफाई?
अब SC की टिप्पणी के बाद रूसी दूतावास की तरफ से स्टेटमेंट सामने आया है. जिसमें दावा किया गया है कि ये रिपोर्ट्स सिर्फ अटकलों के आधार पर तैयार की गई है, जो सच्चाई से बिल्कुल मेल नहीं खाती है. इसमें आगे कहा गया है कि ‘दूतावास अपने प्राथमिक दायित्वों के तहत रूसी नागरिकों के अधिकारों और वैध हितों की रक्षा सुनिश्चित करता है और यह सब भारतीय कानूनों के पूर्ण अनुपालन में किया जाता है. विक्टोरिया बसु के मामले में, दूतावास भारतीय अथॉरिटीज के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए हुए है’.
First Published :
November 01, 2025, 17:12 IST
homeworld
इस महिला की वजह से बिगड़ने वाले थे भारत-रूस के संबंध? रूसी दूतावास ने दी सफाई



