Entertainment
Russian Film Festival in Varanashi Uttar Pradesh | रशियन फिल्म फेस्टिवल: फिल्म ‘माय स्वीट मॉन्स्टर’ ने जीता काशीवासियों का दिल
वाराणसीPublished: Aug 26, 2023 09:10:20 pm
Russian Film Festival: वाराणसी में ये फिल्म फेस्टिवल 3 दिन तक चलेगा।
रशियन फिल्म फेस्टिवल
Russian Film Festival: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 3 दिवसीय ‘रशियन फिल्म फेस्टिवल’ चल रहा है। शुक्रवार, 25 अगस्त से इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई है। फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे फिल्म ‘माय स्वीट मॉन्स्टर’ दिखाई गई। इसके बाद शाम सात बजे ‘माय लाइफ फास्ट फॉरवर्ड’ दिखाई गई। दोनों ही फिल्में दर्शकों को पसंद आईं।