रशियन लड़की ने की भारतीय लड़के से शादी, बताई अपने रिश्ते की 3 विचित्र चीजें, बंद किया कमेंट सेक्शन!
Russian girl Viral Video: भारत और रूस की दोस्ती जगजाहिर है. रूस हमेशा भारत के साथ खड़ा रहता है. वहां के लोग भी भारतीयों को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. पढ़ाई लिखाई करने के लिए सैकड़ों-हजारों छात्र रूस जाते हैं, वहीं रशियन गर्ल्स भी घूमने के लिए आमतौर पर भारत आना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर तो कई ऐसी रशियन गर्ल्स मौजूद हैं, जो भारतीय लड़कों से शादी का सपना संजोए हुए हैं. लेकिन कुछ रशियन लड़कियां अपने देश में ही पढ़ने आए भारतीय छात्रों के साथ ही दोस्ती कर लेती हैं और बाद में शादी कर खुशहाल जिंदगी जीने लग जाती हैं. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक रशियन का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय लड़के से शादी करने वाली रशियन बहू ने अपने शादीशुदा जिंदगी की 3 विचित्र चीजों के बारे में बताया है. लेकिन क्रिस्टिना ने कमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है, शायद उन्हें लोगों के अभद्र कमेंट का डर सता रहा होगा.
इस रशियन गर्ल का नाम क्रिस्टिना कुमार (Kristina Kumar) है. क्रिस्टिना ने इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो शेयर कर बताया है कि आज मैं अपने रिश्ते की 3 विचित्र चीजों के बारे में बताने जा रही हूं, जो मैं और मेरे हिंदुस्तानी धर्म पति करते हैं. क्रिस्टिना ने वीडियो में पहली चीज के बारे में बताते हुए कहा है कि खाना हमेशा वो बनाते हैं, क्योंकि मुझे हिंदुस्तानी खाना बनाना नहीं आता है. मैंने कोशिश की, लेकिन असफल रही. लेकिन मैं एक चीज बोलूंगी दोस्तों कि सफाई और कूड़े का काम मैं करती हूं. लेकिन जब मेरे पति कभी-कभी मजाक में कूड़े वाली लड़की बोलते हैं, तो मुझे पसंद नहीं है. विचित्र चीज संख्या 2 के बारे में क्रिस्टिना ने कहा कि मैं जब भी बाहर जाती हूं, हमेशा लोकेशन वॉट्सऐप में शेयर करती हूं. वैसे तो मैं जिम और खरीदारी करने ही जाती हूं. कभी-कभी व्लॉग बनाने भी जाती हूं. लेकिन ऐसा नहीं है कि पति मुझे कंट्रोल करने के लिए लोकेशन जानना चाहते हैं, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से मैं खुद ऐसा करती हूं.