रशियन लड़की पहुंची बाबा खाटू श्याम, मन्नत मांगकर गई वापस, तुरंत हुआ चमत्कार, और फिर…
जयपुर. बाबा खाटू श्याम मंदिर देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस हैं. दूर-दूर से भक्त बाबा श्याम के दर बार में पहुंचते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक रशियन लड़की बाब खाटू श्याम के दरबार पहुंची है. वहां जानें से पहले उसने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह पहले एक बार और खाटू जा चुकी है जहां उसने बाबा श्याम से मन्नत मांगी थी जो आते ही पूरी हो गई है. यह कोई चमत्कार से कम नहीं हुआ मेरे साथ, इसलिए में एक बार फिर से बाबा श्याम के दर्शन करने जा रही हूं.
बाबा श्याम की नगरी खाटू में ना केवल देश से बल्कि विदेशों से भी भक्त आते हैं. इसी क्रम में एक रशियन लड़की भी जब भारत घूमने आई तो वह राजस्थान के सीकर में पहुंचकर श्याम के दरबार में गई. जिसका वीडियो भी उसने बनाकर के सोशल मीडिया पर शेयर किया था. रशियन लड़की ने अपनी वीडियो में बताया कि एक बार जयपुर गई थी, तभी मैंने वहां बाबा खाटू श्याम के मंदिर के बारे में सुना, जब मैं वहां पहुंची तो मैंने एक ब्लॉग बनाया और बाबा श्याम से मन्नत मांगी की अगर मेरा यूट्यूब चैनल चल गया तो मैं फिर से वहां आउंगी. जिसके बाद मेरा वह ब्लॉग खूब चला. उस वीडियो में 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए. उसने आगे कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है बल्कि यह खाटू श्याम बाबा की वजह से है.
लड़की ने खोला निधिवन का राज, बताया- क्या होता है आधी रात, 99% लोग नहीं जानते होंगे सच्चाई
जिसके बाद रशियन यूट्यूबर एक बार फिर से बाबा श्याम की नगरी खाटू पहुंची. जहां उसने एक वीडियो बनाई और कई प्रसाद की दुकानें दिखाईं. साथ ही बताया कि यहां का पेड़ा काफी फेमस है और मैं इसे अपने दोस्तों के लिए ले जाऊंगी. जिसके बाद उसकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि रशियन लड़की यूट्यूबर को खाटू गए हुए कुछ महीने हो गए हैं, लेकिन अभी भी उसकी वहां जानें की वीडियो अभी भी वायरल हो रही है.
बता दें इस रशियन यूट्यूबर का नाम कोको है और इनका यूट्यूब पर चैनल है जिसका नाम KOKO IN INDIA है. बीते कुछ महीने पहले यह चर्चा में तब आई थी, जब दिल्ली में घूमते समय ब्लॉग शूट करते समय कुछ लड़कों ने इनके साथ छेड़खानी कर दी थी. जिसके बाद यह मामला काफी दिनों तक चर्चा में रहा था.
Tags: Jaipur news, Khatu Shyam, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 18:03 IST