अलवर में लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए अभियान शुरू, होंगे यह कार्यक्रम
पीयूष पाठक
अलवर. राजस्थान के अलवर में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जन जागरूकता के लिए कई तरह के कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित होंगी. इनमें सबसे महत्त्वपूर्ण सड़क सुरक्षा के नियमों की प्रदर्शनी का आयोजन होगा. साथ ही, वाहन चालकों से संवाद कार्यक्रम भी किया जाएगा. इसके साथ ही प्रचार सामग्री वितरित की जाएगी. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक भी कराये जाएंगे. रेडियो वार्ता सहित मीडिया के माध्यम से भी आमजनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की मुहिम चलाई जाएगी.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जो भी वाहन चालक नियमों की अहवेलना करेंगे, उसके प्रति पुलिस सख्त रवैया अपनायेगी. पुलिस का कहना है कि इस दौरान ट्रैफिक कायदे-कानून का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएंगे. सड़क सुरक्षा सप्ताह की कामयाबी के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं.
आपके शहर से (अलवर)
बता दें कि, अलवर शहर में पुलिस-प्रशासन के द्वारा हेलमेट अभियान चलाया गया था. यह काफी सफल रहा था. शहर के लगभग 70 प्रतिशत दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट अभियान के बाद हेलमेट लगाना शुरू कर दिया था. अलवर शहर में 11 से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन व परिवहन विभाग की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Awareness, Rajasthan news in hindi, Road Safety Tips, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 17:27 IST