Russian Wedding Truck | Special Barat Vehicle | 40 People Dance Truck | Unique Barat Entry | Russian Truck Features

Last Updated:December 01, 2025, 10:49 IST
Russian Wedding Truck: शादी में अब नया ट्रेंड छा गया है. दूल्हा बारात के लिए स्पेशल रशियन ट्रक लेकर जा रहा है. इस ट्रक में एक साथ 40 लोग डांस कर सकते हैं और इसमें हाई-फाई साउंड सिस्टम, पार्टी लाइट्स और मजबूत सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. दूल्हे की यह अनोखी बारात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बीकानेर. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में हर कोई अपनी शादी को अलग तरीके से मानने की सोचता है. शादियों में अपने डीजे और बैंड तो देखा होगा, लेकिन इसके अलावा इन दिनों शादियों में चार चांद लगाने के लिए एक स्पेशल रशियन ट्रक आया है. जिससे बारात में ले जाने के लिए काम आता है. इस रशियन ट्रक की इन दिनों शादियों में बहुत डिमांड चल रही है. इस रशियन ट्रक की खासियत है कि इस ट्रक के ऊपर भी चढ़कर आप डांस कर सकते है. जिससे बारात भी काफी अलग और अनोखी दिखती है. बीकानेर में कुछ डीजे और डेकोरेशन से जुड़े लोग इस ट्रक को लेकर आए है जिससे शादियों में बारात ले जाते समय देखा जा सकता है.
जय जगदम्बा डेकोरेशन एंड डीजे के संचालक नवरत्न सांखला ने बताया कि यह बारात ऑन व्हील है. इसके ऊपर रूफ टॉप भी है. हमारे दूसरे शहरों में मित्र है उनके पास देखा तो यहां पर लेकर आए. यहां के लोगों को नई थीम पर बारात ले जाना चाहते है तो यह सबसे अलग था. यह रशियन ट्रक है. इसका किराया 50 से 70 हजार रुपए रहता है. साथ ही बीकानेर शहर से बाहर जाने का अलग से किराया लगता है जो किलोमीटर के हिसाब से लगता है.
इस ट्रक में एक साथ सभी सुविधावे बताते है कि इसमें रूफ टॉप पर एक साथ 30 से 40 लोग डांस कर सकते है. इसके अलावा सीओटू, पेपर ब्लास्ट, कोल्ड फायर है. इसके लड़के का नाम भी होता है. जैसे मदन की बारात भी लिखा होता है. इसके अलावा माइक की भी व्यवस्था है. इस ट्रक के ऊपर और नीचे डांस की खास व्यवस्था काफी अलग बनाती है. ऐसे में इस ट्रक पर एक बार में 40 से 50 लोग आराम से डांस कर सकते है. इन दिनों इसकी बुकिंग में एडवांस चल रही है. लोगों में इस ट्रक को अपनी बारात में ले जाने के लिए भी काफी उत्सुकता देखी जा सकती है. वे बताते है कि इस ट्रक की डिजाइन काफी अलग होने से लोगों को काफी आकर्षित भी करता है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 10:49 IST
homerajasthan
शादी में छाया ये नया ट्रेंड! दूल्हे की बारात के लिए आया स्पेशल रशियन ट्रक



