Russia’s war causes million dollar damage to Ukraine | रूसी हमले के कारण यूक्रेन के शैक्षणिक संस्थान, सड़क-पुल तबाह, लोग पलायन करने को मजबूर

Russia-Ukraine War: रूसी हमले के कारण यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर है। शिक्षा से लेकर आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों के सामने खाने-पीने की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं।
Updated: April 16, 2022 08:30:57 pm
रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के कारण यूक्रेन को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। यहाँ का आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। शिक्षा से लेकर दैनिक सुविधाओं का अकाल पड़ गया है क्योंकि सब धीरे-धीरे तबाह हो रहा है। ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि रूसी आक्रमण के परिणामस्वरूप, यूक्रेनमें एक हजार से अधिक शैक्षिक सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं या पूरी तरह से नष्ट हो गईं। यूक्रेन के शिक्षा मंत्री Serhiy Shkarlet ने भी इसकी पुष्टि की है। ।

Russia’s war causes million dollar damage to Ukraine
यही नहीं Severodonetsk सिविल मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर स्ट्रीक ने बताया है कि Severodonetsk में रूसी सेना द्वारा भारी फायरिंग के कारण शहर में कुल 135, 000 लोगों में से केवल 20,000 निवासी ही रह रहे है। 70 फीसदी Severodonetsk तबाह हो चुका है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूस ने कई बड़े पुलों को भी तबाह कर दिया है जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई हो रही है।
⚡️70% of Severodonetsk destroyed.
Head of the Severodonetsk Civil Military Administration Oleksandr Striuk said on April 15 that Severodonetsk is under heavy fire by Russian forces and that only around 20,000 residents of the total 135,000 remain in the city.
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) April 16, 2022
⚡️Zelensky estimates up to 3,000 Ukrainian soldiers killed during the war.
In an interview with CNN on April 15, President Volodymyr Zelensky compared these numbers to Russia’s, an estimated 19,000 to 20,000 soldiers killed.— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) April 16, 2022
रूसी हमलों के बीच यूक्रेनियन ने 77, 000 से अधिक संपत्ति क्षति की शिकायतें दर्ज कराईं हैं। यूक्रेन के नागरिक रूस द्वारा नष्ट किए गए निजी घरों और अपार्टमेंटों के लिए सरकारी Diia app के माध्यम से एक अनुरोध सबमिट करके मुआवजे की मांग करने पर विचार कर रहे हैं। वहीं, आज यूक्रेन के कई शहरों में लुहान्स्क ओब्लास्ट, रुबिज़ने, क्रेमिन्स्का और पोपसना में लगातार गोलीबारी के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
रूसी सेना की गोलीबारी से यूक्रेन के कई शहर दहले
⚡️ UK Defense Ministry: Roads sustain serious damage in parts of Ukraine formerly besieged by Russia, making it a “significant challenge.”
Russians also destroyed bridges, left land mines and abandoned vehicles along key routes as they withdrew from northern Ukraine.
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) April 16, 2022
अगली खबर