Rajasthan

RUSU Election 2022#Student Union ElectionABVP#NSUI# | राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनाव – अब गांव गांव पहुंचा छात्रसंघ चुनाव का प्रचार

RUSU Election 2022 – राजस्थान विवि छात्रसंघ की सरकार चुनने के लिए मात्र एक दिन शेष रह गया है, ऐसे में भौंपू प्रचार अभियान थम गया है और अब सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने डोर.टू.डोर प्रचार करना शुरू कर दिया है। प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार में जान झौंक रखी है अब घर घर तक जाकर मत और समर्थन मांग रहे हैं।

जयपुर

Updated: August 25, 2022 01:30:37 pm

राजस्थान विवि छात्रसंघ की सरकार चुनने के लिए मात्र एक दिन शेष रह गया है, ऐसे में भौंपू प्रचार अभियान थम गया है और अब सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने डोर.टू.डोर प्रचार करना शुरू कर दिया है। प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार में जान झौंक रखी है अब घर घर तक जाकर मत और समर्थन मांग रहे हैं। मतदान में अभी एक दिन शेष है ऐसे में सभी प्रत्याशी वोट मांगने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते। एबीवीपी, एनएसयूआई और अन्य निर्दलीय अपेक्स पद के उम्मीदवारों सहित अन्य प्रत्याशियों ने पूरी ताकत के साथ छात्रों के घर.घर और छात्रावास जाकर वोट मांगना शुरू कर दिया। उन्होंने मतदाता छात्र.छात्राओं के बीच जाकर मत व समर्थन मांगा। इधर छात्रसंघ के मद्देनजर कॉलेज परिसरों में पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है।
कल होने वाले राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनावों की हलचल अब गांवों में भी दिख रही है। वि
ार्थी परिषद, एनएसएसयूआई और निर्दलीय प्रत्याशी और उनकी टीम गांव में स्टूडेंट्स से सम्पर्क साध रही है। कॉलेज और विवि में पढऩे वाले अधिकतर स्टूडेंट्स गांवों और कॉलोनियों के रहने वाले हैं। विवि में उनसे संपर्क करने का पर्याप्त वक्त नहीं मिल पाता है इसलिए गांव-गांव जाकर स्टूडेंट्स से संपर्क कर उन्हें वोट देने की अपील की जा रही है। अपेक्स अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रितु बराला और उनके समर्थकों ने चाकसू, फागी में युवा छात्रशक्ति से मिलकर अपने और अपने पैनल के पक्ष में मतदान करने की अपील की तो परिषद के प्रत्याशी नरेंद्र यादव और उनका पूरा पैनल भी डोट टू डोर सम्पर्क कर अधिक से अधिक मत और समर्थन मांग रहा है। उनके समर्थको ंने बताया कि शुरू में एक दो स्टूडेंट्स का पता पूछकर गांव में पहुंते हैं। वहां उन स्टूडेंट्स से मिलने के बाद उनके अन्य साथियों के घरों के बारे में पूछा जाता है। इस प्रकार एक चेन बन जाती है और प्रचार टीम एक ही दिन में पूरे गांव में जाकर स्टूडेंट्स से उनके कैंडिडेट को जिताने की अपील कर आती है।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में खड़े निर्मल छात्रावासों में जाकर छात्रों से सम्पर्क साध रहे हैं। तो प्रतापभानू मीणा और उनके समर्थकों ने अब छात्रावास का रुख किया है।
सोशल मीडिया का भी सहारा
इतना ही नहीं इस बार प्रचार के लिए सोशल मीडिया को भी बड़ा माध्यम बनाया है। कई प्रत्याशी फेसबुक लाइव करने के साथ प्रतिदिन की जानकारी फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं। व्हॉट्सएप पर कई ग्रुप बना रखे हैं। समर्थकों ने भी अपनी प्रोफाइल में प्रत्याशी की फोटो लगा रखी है तो दिनभर गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं। पोस्टर,बैनर व अन्य जानकारियां सुबह से लेकर देर रात तक फॉरवर्ड करके समर्थन जुटाया गया।

राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनाव - अब गांव गांव पहुंचा छात्रसंघ चुनाव का प्रचार

राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनाव – अब गांव गांव पहुंचा छात्रसंघ चुनाव का प्रचार

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj