रुतुराज तो नाम के कप्तान, सारे फैसले धोनी लेते हैं… खुद पर लगे आरोपों पर पहली बार माही ने दी सफाई

Last Updated:March 24, 2025, 14:43 IST
MS Dhoni पर अक्सर ये आरोप लगते रहे हैं कि रुतुराज गायकवाड़ तो सिर्फ डमी कप्तान है, असल में सारे फैसले तो पर्दे के पीछे से महेंद्र सिंह धोनी करते हैं. इस पर धोन ने पहली बार खुलकर अपनी बात कही.
चेन्नई सुपरकिंग्स का असल कप्तान कौन?
हाइलाइट्स
क्या पर्दे के पीछे से धोनी करते हैं CSK की कप्तानी?रुतुराज सिर्फ डमी कप्तान, धोनी लेते है सारे फैसले?आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि रुतुराज गायकवाड़ तो सिर्फ नाम के कप्तान हैं, चेन्नई सुपर किंग्स के सारे फैसले महेंद्र सिंह धोनी लेते हैं. चेन्नई ने धोनी के कप्तान रहते हुए पांच आईपीएल खिताब जीते, लेकिन उन्होंने 2024 के सत्र से पहले गायकवाड को कमान सौंप दी थी. धोनी ने कहा कि हालांकि वह गायकवाड़ के साथ चर्चा करते हैं, लेकिन वह उन पर अपनी सलाह नहीं थाेपते हैं.
धोनी ने कहा, ‘हमने जिस तरह से 2008 में टी-20 खेला था और जिस तरह से हम पिछले साल आईपीएल में खेले उसमें बहुत अंतर था. पहले विकेट काफी टर्न लेते थे, लेकिन अब भारत के विकेट पहले की तुलना में काफी बेहतर बन गए हैं. यह बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल है.’
तुम लोग मुझसे क्या चाहते हो… एक फोन कॉल और ईशान किशन की जिंदगी ने लिया यू-टर्न, IPL सेंचुरी की इनसाइड स्टोरी
उन्होंने कहा, ‘रुतुराज काफी समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं. उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वह बहुत शांत हैं, बहुत धैर्यवान हैं. इसलिए हमने उन्हें कप्तान के रूप में चुना.’
धोनी से पंगा… यानी मौत से खेलना! आखिर क्या सोचकर क्रीज से आगे निकले थे सूर्यकुमार यादव?
धोनी ने कहा, ‘मुझे याद है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले, मैंने उनसे यह भी कहा था, अगर मैं आपको सलाह देता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसका पालन करना होगा. मैं जितना संभव हो सके दूर रहने की कोशिश करूंगा. बहुत से लोगों को लगा कि मैं पर्दे के पीछे से फैसले कर रहा था. लेकिन सच तो यह है कि वह 99 फीसदी फैसले ले रहे थे.’
किस प्लेयर से पंगा लेना इरफान पठान को पड़ा भारी, IPL कमेंट्री से बाहर किए जाने पर चौंकाने वाला खुलासा
धोनी ने कहा, ‘बल्लेबाज अब जोखिम लेने को तैयार हैं. अब बल्लेबाजों का मानना है कि उचित क्रिकेट शॉट्स के साथ वे बड़े स्ट्रोक खेल सकते हैं और साथ ही वे अपने शॉट चयन में सुधार कर रहे हैं फिर चाहे वह तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्कूप हो, स्वीप हो या तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप हो.’
तमीम इकबाल को मैच खेलते वक्त पड़ा दिल का दौरा, लाइफ सपोर्ट में बांग्लादेश का पूर्व कप्तान
उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे अलग नहीं हूं. मुझे भी खुद को ढालना होगा. जहां मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं, वहां मेरे लिए यही जरूरी है. आपको कोशिश करनी होगी और प्रासंगिक बने रहना होगा.’ मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ी आसानी से मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 155 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई ने पांच गेंद पहले छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 14:39 IST
homecricket
रुतुराज तो नाम के कप्तान, सारे फैसले धोनी लेते हैं… आरोपों पर माही की सफाई