आईपीएल 2025: राजस्थान रॉयल्स के अभ्यास मैच में रियान पराग का धमाका

Last Updated:March 19, 2025, 20:57 IST
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल शुरू होने से पहले खेले गए अभ्यास मैच में 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 छक्के जड़े मिडिल ऑर्डर में टी…और पढ़ें
रियान पराग ने प्रैक्टिस मैच में ठोंके 144 रन, लगाए 10 छक्के और 16 चौके
हाइलाइट्स
रियान पराग ने अभ्यास मैच में 64 गेंदों पर 144 रन बनाए.पराग ने अपनी पारी में 10 छक्के और 16 चौके जड़े.राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद से होगा.
नई दिल्ली. कहते है किसी भी टूर्नामेंट शुरु होने से पहले प्रैक्टिस मैच उस ट्रेलर की तरह होता है जिसको देखकर ये अंदाजा लगता है कि पूरी मूवी कैसी होने वाली है. राजस्थान रॉयल्स के अभ्यास मैच में भी एक ऐसा ट्रेलर दिखा जिसने संकेत दे दिया कि टीम का सीजन कैसा जाने वाला है क्योंकि पिछले सीजन जिसने हीरो बनने की काबलियत दिखाई थी वो अब सुपर हीरो बन चुका है.
आईपीएल 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं. राजस्थान रॉयल्स के अभ्यास मैच में बल्लेबाज रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 144 रन बनाए.
रियान पराग की खुलेआम रंगबाजी
छोटे कद के रियान पराग बड़े धमाके के लिए जाने तो जाते रहे है पर हर बार वो चूक जाते रहे है पर इस सीजन में वो बड़ी तैयारी के साथ आए है. अभ्यास मैच में रियान पराग ने 144 रनों की विस्फोटक पारी में 10 छक्के और 16 चौके जड़े. राहुल द्रविड़ ये पारी देखकर खुश थे वहीं संजु का बॉडी लैंग्वेज ये बता रहा था कि कि रियान का रन बनाना कितना जरूरी है. पराग राजस्थान रॉयल्स के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं और उनका ये फॉर्म संजू सैमसन एंड टीम को बहुत राहत देगा. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले रियान पराग ने टूर्नामेंट में अभी तक 70 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट से 1173 रन बनाए हैं. आईपीएल में रियान पराग का सर्वाधिक स्कोर 84 रन का है. उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
144* (64) – What a Riyan yaar 🔥💗 pic.twitter.com/K6Ht3wRFQE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 19, 2025