World

S Jaishankar gave befitting reply to Joe Biden on buying oil from Russ | एस जयशंकर ने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की बोलती बंद, रूस से तेल खरीदने पर भारत की कर रहे थे आलोचना

भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों के बीच बैठक हुई। इस मौके पर मेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के भारत के रूस से तेल लेने को लेकर आगाह किए जाने पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करारा जवाब दिया है।

Published: April 12, 2022 02:33:39 pm

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच रूस से तेल आयात को लेकर बहस छिड़ी हुई है। जंग के बीच अमेरिका रूस से तेल आयात को लेकर नसीहत देता रहा है। रूस से तेल खरीदने पर बाइडन ने भारत की आलोचना की। तो वहीं 2+2 वार्ता के लिए अमेरिका दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका को इस मसले पर करारा जवाब दिया है।

एस जयशंकर ने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की बोलती बंद, रूस से तेल खरीदने पर भारत की कर रहे थे आलोचना

एस जयशंकर ने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की बोलती बंद, रूस से तेल खरीदने पर भारत की कर रहे थे आलोचना

अमेरिका के दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने सोमवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत रूस से जितना तेल एक महीने में खरीदता है, उतना यूरोपीय देश एक दिन के दोपहर तक में खरीद लेते हैं। इससे पहले बाइडन ने कहा था कि रूस से तेल खरीद को बढ़ाना भारत के हित में नहीं है। बाइडन भारत को रूस से सस्‍ता तेल नहीं खरीदने पर ज्ञान दे रहे हैं लेकिन अपने यूरोपीय मित्र देशों से ऊर्जा के आयात पर चुप्‍पी साधे हुए हैं।

2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक के समापन के बाद जयशंकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अपने अमेरिकी समकक्षों विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित कर रहे थे।

एस जयशंकर ने कहा, “मैंने देखा है कि आप तेल खरीद का उल्लेख कर रहे हैं. यदि आप रूस से ऊर्जा खरीद देख रहे हैं, तो मैं सुझाव दूंगा कि आपका ध्यान यूरोप पर भी केंद्रित होना चाहिए। हम कुछ ऊर्जा खरीदते हैं, जो हमारी ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी है लेकिन मुझे आंकड़ों पर संदेह है, शायद एक महीने में हमारी कुल खरीद यूरोप की एक दोपहर में हुई खरीद की तुलना में कम होगी।”

बता दें, भारत और अमेरिका के बीच 2+2 की यह चौथी वार्षिक बैठक थी। इसमें दोनों पक्षों ने यूक्रेन सहित मौजूदा घटनाक्रमों पर चर्चा की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों के बीच इस क्षेत्र में अपने सहयोग की समीक्षा की।

आपको बता दें, यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर रूसी संस्थाओं पर पश्चिमी प्रतिबंधों के बाद, भारत ने कम से कम 13 मिलियन बैरल रूसी कच्चे तेल को रियायती दर पर खरीदा। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता और आयातक है वो अपने 80 फीसदी तेल का आयात करता है लेकिन उनमें से महज 2 से 3 फीसदी तेल ही रूस से खरीदता है। तो वहीं 10 फीसदी तेल अमेरिका से आयत किया जाता है।

यह भी पढ़ें

BSSC Recruitment 2022: बिहार में निकली दो हजार से अधिक पदों में बंपर भर्ती, स्नातक पास कर सकते हैं आवेदन

इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका ऊर्जा संसाधनों में और विवधता लाने में भारत की मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत का रूस से तेल और गैस खरीदना अमेरिका द्वारा मॉस्को पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि इन देशों लको यह भी समझना चाहिए कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच वे कहां खड़ा होना चाहते हैं।

बता दें, रूस पर अमेरिका और पश्चिमी देशों ने बैन लगाया है। उससे तेल नहीं खरीदने की अपील की जा रही है। रूस अपने दोस्त भारत को डिस्काउंट पर तेल ऑफर कर रहा है। पिछले दिनों भारत ने साफ किया कि वैध तरीके से ऊर्जा खरीदने का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और जो देश तेल के मामले में आत्मनिर्भर हैं या जो स्वयं रुस से तेल आयात करते हैं वे प्रतिबंधात्मक व्यापार की वकालत नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

भारत में बढ़ रहे मानवाधिकार हनन के मामले, अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चेतावनी – ‘हम नजर रख रहे’

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj