विद्यार्थियों को पौधारोपण पर मिलेंगे अंक, मौखिक टेस्ट से ज्यादा इसका होगा महत्व

बीकानेर. अब प्रदेश के विद्यार्थियों को परीक्षा में अब पौधे लगाने और अच्छे व्यवहार करने पर भी अंक मिलेंगे. यह अंक कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. यह अंक विद्यार्थियों को पौधरोपण और उसके संरक्षण में भूमिका के आधार पर मिलेंगे.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की गई है. इसके लिए शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने पौधरोपण की एवज में कक्षावार मिलने वाले अंक भी तय कर दिए हैं.
जो अधिकतम 20 तक होंगे. दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेशभर में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत प्रदेश के सभी स्कूलों में पौधरोपण अभियान का आयोजनकरवाया था. सरकार ने पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति बच्चों में जुड़ाव बढ़ाने के लिए अंक जोड़ने का नवाचार किया है.
नई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्रांकों में पौधरोपण प्रावधान के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अंक गणना व्यवस्था में परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 5वीं एवं 8वीं बोर्ड के सत्रांक के लिए पंजीयक विभागीय परीक्षा की ओर से इसमें परिवर्तन किया जा रहा है. कई विद्यार्थियों और अभिभावकों ने नई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए है.
इन गतिविधियों में भागीदारी के मिलेंगे अंकस्वयं विद्यालय, निवास अथवा अन्य स्थान पर पौधरोपण.पौधों की देखभाल करने पर.पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में भाग लेने पर.
बोर्ड परीक्षार्थियों को ऐसे मिलेंगे अंकनिदेशालय के अनुसार कक्षा 5 में पौधरोपण के 10 तथा प्रोजेक्ट के छह व सद्व्यवहार के चार अंक सत्रांक में दिए जाएंगे. इसी तरह कक्षा आठ में पौधरोपण के दस, प्रोजेक्ट के चार व सद्व्यवहार के छह, कक्षा 10 में इन्हीं के 7,6 व 1 तथा कक्षा 12 में अंकों का क्रम 7,2 व 5 अंक तय किए गए हैं.
बाकी कक्षाओं में इस तरह जुड़ेंगे अंकगैर बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के सत्रांकों में पौधरोपण के 10 अंक दिए जाएंगे. कक्षा छह व सात में पौधरोपण के 10 तो अब मौखिक परीक्षा के आठ व तीसरे टेस्ट के चार अंक जोड़े जाएंगे. कक्षा 9 में पौधरोपण के सात व तीसरे टेस्ट के छह तथा कक्षा 11 में पौधरोपण व तीसरे टेस्ट के सात-सात अंक तय किए गए हैं.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 13:18 IST