Tejas Box Office Collection tuesday Day 12 kangana ranaut film falls | Tejas Box Office Collection Day 12: कंगना की ‘तेजस’ की अटकी सांस, टूट गया बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का दम

मुंबईPublished: Nov 07, 2023 03:35:28 pm
Tejas Box Office Collection Day 12: ‘तेजस’ को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म मंगलवार को कमाई के सिलसिले में औंधे मुह गिर गई है।
Tejas Box Office Collection Day 12: कंगना रनौत की ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही फैंस को निराश कर दिया है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.25 करोड़ का ही कारोबार किया था। ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ का बिजनेस करने वाली कंगना की ‘तेजस’ ने वीकेंड में यानी शनिवार को 0.12 लाख रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने 0.13 लाख का बिजनेस किया। सोमवार को यानी 11वें दिन फिल्म ने 0.07 लाख का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार तेजस ने मंगलवार यानी 12वें दिन 0.02 लाख का कलेक्शन ही किया है। तेजस फिल्म को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत के साथ थिएटर्स में देखा था। सीएम को फिल्म काफी पसंद आई थी।