एस जयशंकर ने शशि थरूर की तारीफ की, यूक्रेन युद्ध पर भारत की नीति सराही.

Last Updated:March 23, 2025, 09:00 IST
S Jaishankar on Shashi Tharoor: शशि थरूर की बीजेपी से नजदीकी की अटकलों के बीच एस. जयशंकर ने उनकी समझ और फैसलों की तारीफ की है. थरूर ने यूक्रेन युद्ध पर भारत की नीति की सराहना की थी.
हाइलाइट्स
जयशंकर ने शशि थरूर की समझ और फैसलों की तारीफ की.थरूर ने यूक्रेन युद्ध पर भारत की नीति की सराहना की.थरूर की बीजेपी से नजदीकी की अटकलें जोरों पर हैं.
शशि थरूर इन दिनों लगातार ही चर्चा में हैं. कांग्रेस सांसद की अपनी पार्टी से मोहभंग और बीजेपी से नजदीकी की अटकलें जोरों पर हैं. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अब उनकी तारीफ करके इन अटकलों को और बल दिया है. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वह हमेशा कांग्रेस नेता शशि थरूर की समझ और फैसलों का सम्मान करते हैं, खासकर सरकार से जुड़े मामलों में.
एस जयशंकर ने यह बयान बिजनेस टुडे माइंडरश 2025 कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में दिया, जिसमें थरूर की तरफ से यूक्रेन युद्ध को लेकर सरकार की नीति की तारीफ करने का जिक्र किया गया था. इस पर जयशंकर ने कहा, ‘मैं हमेशा उनकी समझ की सराहना करता हूं, खासकर जब वह हमारी तारीफ करें.’
दरअसल, शशि थरूर ने हाल ही में रायसीना डायलॉग में माना था कि यूक्रेन युद्ध के समय उन्होंने भारत की नीति का विरोध करके गलती की थी. उन्होंने कहा, ‘तीन साल बाद मुझे लगता है कि मुझे ही मुंह की खानी पड़ी, क्योंकि यह साफ है कि भारत की नीति ने देश को एक अहम भूमिका में ला खड़ा किया है. हमारे प्रधानमंत्री यूक्रेन और रूस – दोनों देशों के राष्ट्रपतियों को अलग-अलग समय पर गले लगा सकते हैं और दोनों जगह स्वीकार किए जाते हैं.’
जयशंकर ने भारत सरकार की नीति को लेकर कहा कि युद्ध की स्थिति को बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से देखा गया. उन्होंने कहा, ‘हमने इस संघर्ष, उसके कारणों और वैश्विक माहौल को बहुत ही वस्तुनिष्ठ तरीके से आंका. कई अन्य देशों की तरह हम भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहते थे, जिससे हमारी सोच प्रभावित होती.’
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सिर्फ यूक्रेन युद्ध ही नहीं, बल्कि वैश्विक घटनाक्रमों पर भी बिना किसी प्रचार या पूर्वाग्रह के बहुत संतुलित दृष्टिकोण से नजर रख रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक संबंधों को लेकर कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के संबंधों की व्यापकता, उनके अनुभव और इन रिश्तों से मिलने वाले फायदों का अब असर दिख रहा है.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 23, 2025, 08:55 IST
homenation
‘मैं हमेशा उनकी..’ जयशंकर ने शशि थरूर को लेकर कही ऐसी बात, सबके कान हो गए खड़े