SA U19 vs IND U19, 1st ODI LIVE: मुश्किल में टीम इंडिया, बैक टू बैक गिरे 2 विकेट

Last Updated:January 03, 2026, 14:22 IST
SA U19 vs IND U19 1st Youth ODI Live Cricket Score: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम पहले यूथ वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ ये मुकाबला वि…और पढ़ें
भारत बनाम साउथ अफ्रीका अंडर-19 वनडे लाइव
SA U19 vs IND U19 1st Youth ODI Live Cricket Score: नमस्ते, न्यूज 18 हिंदी क्रिकेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इंडिया अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच पहले यूथ वनडे मैच की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमें इस मैच के लिए विलोमूर पार्क बेनोनी में उतरी है. मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीता. टॉस हारने के बाद इंडिया-19 को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला है. इंडिया अंडर-19 वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में मैदान पर उतरी है. वैभव पहली बार इंडिया अंडर-19 की कमान संभाल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI-
साउथ अफ्रीका- अदनान लगाडियन, जोरीच वान शल्कविक, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, अरमान मनैक, पॉल जेम्स, बैंडिले मबाथा, लेथाबो फलामोहलाका (विकेटकीर), जे जे बैसन, बायंदा माजोला, एनटांडो सोनी.
इंडिया- एरोन वर्गीस, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगलिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, हेनिल पटेल.
SA U19 vs IND U19, 1st ODI LIVE: 67 रन पर भारत के 4 विकेट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले यूथ वनडे में शुरुआत झटके के बाद भारतीय टीम संभलने की स्थिति में ही थी कि सेट बल्लेबाज अभिज्ञान और वेदांत 21-21 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह टीम इंडिया ने 67 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए.
SA U19 vs IND U19, 1st ODI LIVE: भारतीय टीम की फिफ्टी हुई पूरी
शुरुआत के दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने पारी के 11वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली है. टीम के लिए वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडु क्रीज पर मोर्चा संभाले हुए हैं. भारतीय टीम का पिछला विकेट वैभव सूर्यवंशी के रूप में गिरा, जो सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए है.
SA U19 vs IND U19, 1st ODI LIVE: वैभव सूर्यवंशी भी हुए फेल
इंडिया- अंडर19 टीम की कप्तानी कर रहे वैभव सूर्यवंशी भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए. वैभव 12 गेंद का सामना कर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इंडिया अंडर-19 को सिर्फ 34 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है.
SA U19 vs IND U19, 1st ODI LIVE: भारतीय टीम की खराब शुरुआत
साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया अंडर-19 की शुरुआत खराब हुई है. टीम ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ओपनर एरोन जॉर्ज का 5 रन के स्कोर पर विकेट गंवा दिया.
SA U19 vs IND U19, 1st ODI LIVE: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम ने टॉस जीत लिया है. टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया है. वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर उतरी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 03, 2026, 13:41 IST
homecricket
SA U19 vs IND U19 LIVE: मुश्किल में टीम इंडिया, बैक टू बैक गिरे 2 विकेट



