SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका के 3 बैटर्स ने ठोके शतक, बांग्लादेश को किया बेहाल, रोहित और पैट कमिंस भी टेंशन में
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मेजबान समेत कई और टीमों की मुश्किलों बढ़ा दी है. अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. पहला टेस्ट जीत चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम अगर दूसरा मैच भी अपने नाम करती है तो डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाएगी, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेंशन बढ़ा सकती है.
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने मैच के पहले दिन 2 विकेट पर 307 रन बनाए थे. मेहमान टीम ने मैच के दूसरे दिन बुधवार को इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन शतक बनाने वाले टोनी डी जॉर्जी (177) दूसरे दिन दोहरे शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए.
भारत की मार ने संन्यास लेने को मजबूर किया… ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज का कबूलनामा, 2021 में जिताया था टी20 वर्ल्ड कप
वियान मुल्डर का शतकटोनी डी जॉर्जी के आउट होने के बाद वियान मुल्डर और एस. मुथुसामी ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट 423 रन से आगे बढ़ाते हुए 575 रन तक पहुंचाया. इस दौरान वियान मुल्डर (105) ने अपना शतक पूरा किया. मुथुसामी ने 68 रन की पारी खेली, मुल्डर और मुथुसामी ने 152 रन की नाबाद साझेदारी की. मुल्डर के शतक पूरा करते ही दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी घोषित कर दी. इसी मैच में ट्रिस्टन स्टब्स (106) ने भी शतकीय पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट झटके.
दक्षिण अफ्रीका जीता तो बढ़ेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की परेशानीदक्षिण अफ्रीका अगर यह मैच जीत लेता है तो उसके डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 54.16 अंक (विनिंग परसेंट) हो जाएंगे. इससे वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ जाएगा. पॉइट टेबल में अभी भारत 62.82 अंक (विनिंग परसेंट) के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया (62.50) दूसरे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका का यह प्रदर्शन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को जरूर परेशान कर रहा होगा. दक्षिण अफ्रीका अगर ऐसा ही खेल जारी रखता है तो वह टॉप-2 में जगह बना लेगा, जिसका मतलब होगा कि भारत या ऑस्ट्रेलिया का तीसरे नंबर पर खिसकना.
Tags: Bangladesh vs South Africa, South africa, Team india, WTC Final
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 15:01 IST